देश विदेश में सीए की मांग बढ़ रही : त्रिवेणी सहगल
रंजीत एवेन्यू स्थित खालसा कालेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को सेमिनार करवाया गया।

जागरण संवाददाता, अमृतसर : रंजीत एवेन्यू स्थित खालसा कालेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को करियर काउंसिलिंग के विषय पर आधारित सेमिनार करवाया गया। स्कूल की प्रिसिपल निर्मलजीत कौर गिल के सहयोग से करवाए गए सेमिनार का मकसद विद्यार्थियों को सीए प्रोफेशनल व्यवसाय संबंधी जानकारी मुहैया करवाना है, जिसमें त्रिवेणी सहगल ने रिसोर्स पर्सन के रूप में शिरकत की। प्रि. गिल ने रिसोर्स पर्सन के रूप में किए गए प्रयास की प्रशंसा की और विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत व संघर्ष के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्कूल में विद्यार्थियों को स्तरीय शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ भविष्य के लिए लक्ष्य निर्धारित करने तथा करियर काउंसिलिंग भी की जाती है। उन्होंने कहा कि सहगल पिछले 18 सालों से बतौर सीए प्रैक्टिस कर रहे हैं, जिन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) अकाउंट्स के क्षेत्र में माहिर होते हैं, जोकि वित्तीय रिपोर्ट, निवेश रिकार्ड बनाने, टैक्स रिटर्न भरने आदि जैसे महत्वपूर्ण काम करते हैं। सहगल ने विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए कहा कि इसके दाखिले के लिए विद्यार्थियों को 12वीं के साथ-साथ सीटीबीटी टेस्ट पास करना होता है। देश विदेश में सीए की मांग बहुत बढ़ रही है और विद्यार्थी इस व्यवसाय को अपनाकर अपना भविष्य संवार सकते हैं। सेमिनार के दौरान विद्यार्थियों ने उक्त व्यवसाय से संबंधित अधिकतर जानकारी लेने के लिए भी प्रश्न पूछे जिनका सहगल ने बहुत गहराई से जवाब दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।