Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sudhir Suri Murder: सीटी स्कैन में खुलासा; सूरी को चार गोलियां लगी, दो छाती, एक-एक पेट और कंधे में

    अमृतसर मेडिकल कालेज में हिंदू नेता सुधीर सूरी के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। उससे पहले सीटी स्कैन में पाया गया कि सूरी को 4 गोलियां लगी थीं। 2 गोलियां छाती एक गोली पेट के पास तथा एक गोली कंधे को लगकर निकल गई।

    By Jagran NewsEdited By: Pankaj DwivediUpdated: Sat, 05 Nov 2022 10:22 AM (IST)
    Hero Image
    अमृतसर में हिंदू नेता सुधीर सूरी की शुक्रवार को गोलियां मार हत्या कर दी गई थी। पुरानी फोटो

    जागरण टीम, अमृतसर। हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या के बाद अमृतसर में तनाव का माहौल है। गुस्साए शिवसैनिक बाजारों की दुकानें बंद करवा रहे हैं। उधर, सुबह सुधीर सूरी के शव के पोस्टमार्टम के दौरान सिटी स्कैन करवाया गया। इसमें पाया गया कि सुधीर सूरी को 4 गोलियां लगी थीं। 2 गोलियां छाती के पास लगी हैं। जबकि एक गोली पेट के पास तथा एक गोली कंधे को लगकर निकल गई। अब शव का पोस्टमार्टम करने के लिए पोस्टमार्टम हाउस में ले जाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन डाक्टरों का पैनल कर रहा जांच

    मिली जानकारी के अनुसार सरकारी मेडिकल कॉलेज में तीन डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा सुधीर सूरी के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। इस टीम में डा. जितेंद्र पाल, डा. करमजीत, डा. सनी बसरा को तैनात किया गया है।

    मजीठा रोड पोस्टमार्टम हाउस के बाहर प्रदर्शन करते हुए शिवसेना के सदस्य।

    गोपाल नगर में मंदिर के बाहर की गई हत्या

    सुधीर सूरी पर शुक्रवार दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे उस समय गोलियां बरसाई गईं जब वे गोपालनगर में गोपाल मंदिर के सामने खंडित मूर्तियों और चित्रों के विरोध में धरना दे रहे थे। आरोपित संदीप सिंह उर्फ सन्नी वहां अपनी कार में पहुंचा और अपनी पिस्टल से सूरी पर एक के बाद एक कई गोलियां दाग दी। उस समय मौके पर सूरी के एक दर्जन अंगरक्षकों के अलावा करीब 20 पुलिस कर्मी मौजूद थे। सूरी पर हमले को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने पुलिस को अलर्ट किया हुआ था, बावजूद इसके यह घटना हो गई।

    आज ब्यास आ रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी

    गुरुनगरी में दिनदहाड़े हुई इस हत्या से पूरे शहर में हड़कंप मच गया। शिव सेना सहित अन्य हिंदू संगठनों शनिवार को पंजाब बंद की काल दी है। सुधीर सूरी की हत्या उस समय की गई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को डेरा ब्यास पहुंचने वाले हैं। कनाडा में बैठे आतंकी लखविंदर सिंह लंडा ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है। इसी कारण इस हत्या को लेकर खालिस्तानी कनेक्शन की भी जांच की जा रही है।