अमृतसर में काउंटर इंटेलिजेंस ने हेरोइन सप्लाई के सदस्य को दबोचा, 5 किलो हेरोइन बरामद; पाकिस्तान से आती थी खेप
अमृतसर में काउंटर इंटेलिजेंस ने हेरोइन सप्लाई करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पांच किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी पवनदीप सिंह पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाता था। जांच में पता चला कि वह यूएसए में बैठे हरपाल सिंह के संपर्क में था जिसके पाकिस्तानी तस्करों से संबंध हैं। वहीं एनसीबी ने जेठूवाल के पास तीन तस्करों को दो किलो हेरोइन के साथ पकड़ा।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) की टीम ने हेरोइन सप्लाई करने वाले गिरोह के एक सदस्य को शनिवार की सुबह गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से पांच किलो हेरोइन बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल में केस दर्ज किया गया है।
डीएसपी बलबीर सिंह को सूचना मिली थी कि अमृतसर देहात के गांव भरोवाल निवासी पवनदीप सिंह पाकिस्तान से आने वाले हेरोइन मंगवा कर सुरक्षित ठिकाने लगा रहा है। इसी आधार पर इंस्पेक्टर इंदरदीप सिंह और सब इंस्पेक्टर हरप्रीत सिंह ने नाकाबंदी कर उसे धर लिया।
तलाशी के दौरान उसके कब्जे से पांच किलो और 32 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। जांच में पता चला है कि पवनदीप सिंह कुछ दिनों से यूएसए में बैठे हरपाल सिंह के संपर्क में रहकर हेरोइन सप्लाई कर रहा है। हरपाल सिंह के कई पाकिस्तानी तस्करों के साथ रिश्ते हैं। इससे पहले भी हरपाल सिंह सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले युवकों को अपने चंगुल में फंसाकर हेरोइन की खेप ठिकाने लगवा चुका है।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने जेठूवाल के पास शुक्रवार की शाम तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से दो किलो हेरोइन बरामद की है। मुख्यारोपित पटियाला जिला निवासी सिमरनजीत सिंह बताया जा रहा है। वह उक्त दो किलो खेप जेठूवाल के पास अपने दो साथियों को सप्लाई करने पहुंचा था। भनक लगते ही एनसीबी ने छापामारी की और तीनों को धर लिया। इस दौरान आरोपितों ने भागने के लिए एनसीबी की कार को टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त भी कर दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।