Punjab News: कॉन्स्टेबल की रिवॉल्वर से चली गोली, कार में मिला शव
अमृतसर में माल मंडी के पास एक कार में नाइन बटालियन के कांस्टेबल गुरकीरत सिंह का शव मिला। उनकी गर्दन के पास गोली लगी थी। घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी शीतल सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम शुरू कर दिया। गुरकीरत सिंह पठानकोट में तैनात थे और हाल ही में अमरनाथ यात्रा से लौटे थे।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। बी डिवीजन थाने के अधीन माल मंडी के पास कार में नाइन बटालियन के कांस्टेबल गुरकीरत सिंह का शव मिला है। गर्दन के पास लगी गोली सिर के रास्ते बाहर निकलने की सूचना है। घटना के बारे में पता चलते ही एसीपी शीतल सिंह मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान जिला गुरदासपुर के गांव उमरपुर निवासी गुरकीरत सिंह के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एकाएक पार्किंग के बाहर लगी कार पीबी06-एएक्स-0400 में गोली चलने की आवाज सुनी और पास जाकर देखा तो कांस्टेबल को गोली लगी थी।
मौके पर पहुंचे एसीपी ने बताया कि गुरकीरत की ड्यूटी पठानकोट में थी और कुछ समय पहले ही वह श्री अमरनाथ यात्रा से लौटा था। उसे अपने पिता के स्थान पर पुलिस विभाग में नौकरी मिली थी। जांच के दौरान पता चला कि वह अपने सरकारी रिवाल्वर की सर्विस कराने अमृतसर के माल मंडी अपने कार्यालय पहुंचा था। सर्विस कराने के बाद एकाएक उसकी रिवाल्वर से गोली चली, जिससे उसकी मौत हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।