Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर में फर्जी दस्तावेज बनाकर महिला की जमीन हड़पने की साजिश, पुलिस ने दर्ज किया मामला

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 03:04 PM (IST)

    अमृतसर में रंजीत एवेन्यू निवासी अमरीक कौर ने सलवंत सिंह गोला पर जाली दस्तावेजों से 51 मरले जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। महिला के अनुसार सलवंत सिंह ने फर्जी बैनामा तैयार करवाया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सलवंत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    महिला की जमीन हड़प करने का प्रयास। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। रंजीत एविन्यू अमृतसर निवासी महिला अमरीक कौर ने जाली दस्तावेजों के आधार पर बैनामा बनाकर 51 मरले जमीन हड़प करने का प्रयास कर रहे सलवंत सिंह गोला के खिलाफ शिकायत दी। जांच अधिकारी ने रिपोर्ट में आरोप सही पाए। जिसके आधार पर झब्बाल थाने में आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रंजीत एविन्यू के ब्लाक नंबर ए स्थित कोठी नंबर 208 निवासी अमरीक कौर ने शिकायत में बताया कि कस्बा झब्बाल में उसकी जमीन है। जिस पर गांव दोदे निवासी सलवंत सिंह उर्फ गोला नजर रखता है।

    महिला ने खुद जमीन बेचने से मना कर दिया था। बाद में उसको पता चला कि 51 मरले जमीन के जाली दस्तावेज तैयार करके आरोपित ने फर्जी बैनामा तैयार करवाया है। बाद में महिला को कुछ सबूत हाथ लगे।

    जिसके आधार पर एसएसपी को लिखित शिकायत दी गई। डीएसपी आर्थिक अपराध शाखा ने मामले की जांच की तो अमरीक कौर के आरोप सही साबित हुए।

    सब डिविजन तरनतारन के डीएसपी जगजीत सिंह चहिल ने बताया कि आरोपित के खिलाफ थाना झब्बाल में केस दर्ज करके अगलेरी जांच एएसआई तस्वीर सिंह को सौंपी है।