विदेश में युवक को लगाए नशे के टीके, छिप कर बिता रहा दिन
मोहकमपुरा के बिल्लेवाला चौक निवासी रोहित (22) को विदेश से लाने की गुहार लगाई गई है।

जागरण संवाददाता. अमृतसर: मलेशिया में ट्रैवल एजेंटों के शिकंजे में फंसे मोहकमपुरा के बिल्लेवाला चौक निवासी रोहित (22) को रिहा करवाने की शिकायत पर पुलिस ने एक महीना बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं की। पीड़ित परिवार ने बताया कि विदेश में उसके बेटे को नशे के टीके लगवाए जा रहे हैं। उसके हाथ-पैर फूलने शुरू हो चुके हैं। सतनाम सिंह ने अब बेटे की रिहाई के लिए मानवाधिकार आयोग, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह और डीजीपी दिनकर गुप्ता से इंसाफ की गुहार लगाई है। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द बेटे को भारत लाया जाए और ट्रैवल एजेंट के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज की जाए।
सतनाम सिंह ने बताया कि लुधियाना के नन्नू के साथ कुछ साल पहले उनकी मुलाकात हुई थी। रोहित को मलेशिया भेजने के नाम के लिए नन्नू ने उसने 47 हजार रुपये लिए थे, जो उन्होंने बैंक खाते में जमा करवाए थे। 12 नवंबर 2019 को उनके बेटे को मलेशिया भेज दिया गया। उसका पासपोर्ट नन्नू के साथियों ने ले लिया। तीन महीने पहले जब बेटे ने घर जाने की बात कही तो ट्रैवल एजेंटों ने उससे मारपीट की और उसे नशे के टीके लगाने लगे। उसका पासपोर्ट तक नहीं दिया गया। किसी तरह रोहित वहां से ट्रैवल एजेंटों के चंगुल से बचकर भाग निकला और उन्हें जानकारी दी। अब वह किसी जगह पर छिपा हुआ है। बेटे के पास न तो अब पासपोर्ट है और न ही पैसे। इस बाबत उन्होंने एक महीना पहले सीपी को शिकायत दी थी, जिसे इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह को जांच के लिए सौपा गया था। सनताम सिंह ने आरोप लगाया कि एक महीना बीत जाने के बाद भी पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। उधर, मामले की जांच इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह ने बताया कि नन्नू को जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है, लेकिन वह नहीं आया। आरोप बेबुनियाद : नन्नू
ट्रैवल एजेंट नन्नू ने बताया कि उसके खाते में पैसे ट्रांसफर हुए हैं, लेकिन पैसे किसने खाते में जमा करवाए उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उन पर लगाए जा रहे सभी आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने रोहित को मलेशिया भेज दिया था। अब वहां वह कहां है, उसे कोई जानकारी नहीं।
सीपी ने दिए एसीपी को जांच के आदेश
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर डा. सुखचैन सिंह गिल ने मामले की जांच एसीपी ईस्ट जसप्रीत सिंह को सौंपी है। उन्होंने बताया कि अगर आरोप साबित हुए तो मामला दर्ज किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।