Updated: Wed, 04 Jun 2025 10:18 AM (IST)
पंजाब के अमृतसर जिले में पुलिस ने अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने एक 12वीं कक्षा की छात्रा का अपहरण किया और उसे जालंधर ले गए जहां उन्होंने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता किसी तरह उनके चंगुल से भाग निकली और उसने अपने परिवार को सूचित किया।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। पंजाब के अमृतसर जिले के थाना अजनाला की पुलिस ने पांच आरोपितों के खिलाफ अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में सोमवार रात केस दर्ज किया। आरोपित युवती का अपहरण करके बोलेरो से जालंधर ले गए थे।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पीड़िता किसी तरह वहां से आरोपितों के चंगुल से निकलकर भागी और किसी से फोन लेकर परिवार को बात बताई। सब इंस्पेक्टर बीना रानी ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। पीड़िता की शिकायत पर अजनाला थाने की पुलिस ने करीमपुरा निवासी गुरप्रीत सिंह, गुरशरण सिंह और जसकरण सिंह सहित पांच के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पीड़िता ने बताया कि वह 12वीं कक्षा में पढ़ती है। 29 मई को वह घर से बस में स्कूल जाने की तैयारी कर रही थी। रास्ते में उक्त आरोपित, जिन्हें वह पहले से जानती थी, उसे मिल गए। आरोपितों ने उसे बताया कि उसके पिता को पुलिस ने काबू कर लिया है और उन्हें रमदास थाने में बंद कर रखा है। वह उसी तरफ जा रहे हैं और उसे वहीं छोड़ देंगे। यह सुनकर वह आरोपितों के साथ बैठ गई।
सभी आरोपित उसे जालंधर के किसी गांव में खेतों में बने पुराने घर में ले गए। वहां सभी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकियां देने लगे। शाम को आरोपित वहां से निकले तो वह किसी तरह वहां से भागने में कामयाब हुई। बाहर जाकर जब उसने लोगों से सहायता मांगी तो उसे पता चला कि वह जालंधर के किसी गांव में है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।