Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चों और बजुर्गो ने मोहम्मद रफी को दी श्रद्धांजलि

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 28 Jul 2019 09:00 PM (IST)

    रविवार की शाम को पंजाब नाटशाला के सहयोग से पंजाबी स्क्रीन कलब ने महान गायक पद्म मोहम्मद रफी की 39वीं पुण्यतिथि को सर्मपित 11वीं ओल्ड इज गोल्ड रफी नाइट का आयोजित करवाई।

    बच्चों और बजुर्गो ने मोहम्मद रफी को दी श्रद्धांजलि

    जागरण संवाददाता, अमृतसर : रविवार की शाम को पंजाब नाटशाला के सहयोग से पंजाबी स्क्रीन कलब ने महान गायक पद्म मोहम्मद रफी की 39वीं पुण्यतिथि को सर्मपित 11वीं ओल्ड इज गोल्ड रफी नाइट का आयोजित करवाई। फिल्मी गीतों भरी शाम का आगाज मुख्यातिथि विधायक डॉ. राज कुमार वेरका, कुंवर विजय प्रताप, फिल्म अभिनेता गुरप्रीत सिंह घुग्गी, जतिदर बराड़, दलजीत अरोड़ा, अरविदर भट्टी, तरलोचन सिंह ने समां रोशन करके किया। दलजीत सिंह अरोड़ा ने कहा कि मोहम्मद रफी की 39वीं पुण्यातिथि को समर्पित संगीत की दुनिया के महान व्यतित्तव को 1980 तक के पुराने लोकप्रिय गीतों पर आधारित गायन और नृत्य की प्रतियोगिता द्वारा भावपूर्ण श्रदांजिल अर्पित की र्गइ है। गायन प्रतियोगिता के आयोजन में में 13 साल की उम्र के बच्चों लेकर बडे़ बर्जुगों ने भी गीत पेश किए। पंजाबी सिनेमा के कलाकार गुरप्रीत घुग्गी, सरदार सोही, राखी हुंदल, बीबी वर्मा, बलबीर सिंह, मुनीष साहनी, विजय टंडन, रतन औलख, इकबाल ढिल्लों को पंजाबी सिनेमा प्राइड आफ अवार्ड से सम्मानित भी किया गया।पंजाब नाटशाला संस्था के मुखी जतिदर बराड़ ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन युवा पीढ़ी को सभ्याचार के साथ जोड़ने में सहाय है, जिसके चलते युवा वर्ग लच्चर गीतों से दूर रह सकेगें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप