अटारी सीमा पर रिट्रीट सेरेमनी के समय में बदलाव, कल से समारोह देखने इतने बजे पहुंच जाइए
अटारी सीमा पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी के समय में 16 सितंबर से बदलाव किया गया है। प्रोटोकॉल ऑफिसर अरुण महल के अनुसार अब यह परेड शाम 0530 बजे से 0600 बजे तक होगी। मौसम को ध्यान में रखते हुए समय परिवर्तित किया गया है। पहले यह कार्यक्रम 0600 से 0630 तक होता था। सीमा सुरक्षा बल के जवान सैन्य शौर्य का प्रदर्शन करते हैं।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। अटारी सीमा पर रिट्रीट सेरेमनी के समय में बदलाव किया गया है। अब यह परेड 16 सितंबर से शाम 05:30 बजे से 06:00 बजे तक आयोजित होगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रोटोकॉल ऑफिसर अरुण महल ने बताया कि समय परिवर्तन मौसम को देखते हुए किया गया है। इससे पहले रिट्रीट सेरेमनी का समय 06:00 से 06:30 तक था।
बीटिंग रिट्रीट समारोह अमृतसर-अटारी बॉर्डर पर प्रतिदिन आयोजित किया जाता है, जिसे देखने के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। इसमें सीमा सुरक्षा बल के जवान सैन्य शौर्य और अनुशासन का अद्भुत प्रदर्शन करते हैं।
प्रोटोकॉल ऑफिसर ने सभी पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे समय परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए निर्धारित समय पर स्थल पर पहुंचें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।