Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंटर हेड टीचर मीना कुमारी सस्पेंड, सेंकेडरी परिसर के पहले फ्लोर में निर्मित दीवार गिराने का आरोप

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 24 Aug 2021 06:12 PM (IST)

    सरकारी एलिमेंट्री स्कूल की मुखी व सेंटर हेड टीचर मीना कुमारी को स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब ने सस्पेंड कर दिया है ...और पढ़ें

    Hero Image
    सेंटर हेड टीचर मीना कुमारी सस्पेंड, सेंकेडरी परिसर के पहले फ्लोर में निर्मित दीवार गिराने का आरोप

    अखिलेश सिंह यादव, अमृतसर :

    सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाग कलां के विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए प्रथम फ्लोर पर निर्माणाधीन दीवार गिराने के आरोप में सरकारी एलिमेंट्री स्कूल की मुखी व सेंटर हेड टीचर मीना कुमारी को स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब ने सस्पेंड कर दिया है। सरकारी सीसे स्कूल व सरकारी एलिमेंट्री स्कूल नाग कलां दोनों साथ में सटे हुए हैं। सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाग कलां की प्रिसिपल अनु बेदी की ओर से बच्चों की सुरक्षा के लिए पहले तल पर दीवार (बनेरा) बनाया जा रहा था, जिस पर आपत्ति जताती हुई सेंटर हेड टीचर मीना कुमारी ने गिरा दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीना कुमारी ने बताया कि सीसे व एलिमेंट्री स्कूल की इमारत एक ही जगह पर है। सीसे स्कूल की प्रिसिपल अनु बेदी ने बच्चों की सुरक्षा के लिए एक दीवार बना रही थी जोकि एलिमेंट्री स्कूल की जगह में थी। सेकेंडरी विग की ओर से इस दीवार पर कमरे का भी निर्माण किया जाना था। मीना कुमारी ने यह दीवार अपनी जगह में करने के लिए कहा पर स्कूल मुखी नहीं मानी। इस बात की जानकारी मीना कुमारी ने गांव की पंचायत को दी। ग्राम पंचायत ने भी सीसे स्कूल मुखी को अपनी जगह पर दीवार करने के लिए कहा। इस बारे में अनु बेदी ने डीईओ सेकेंडरी सतिदरबीर सिंह को शिकायत की। जिन्होंने मीना कुमारी का पक्ष सुने बिना ही अपनी रिपोर्ट उसके खिलाफ डायरेक्टर शिक्षा को भेजी। उसके आधार पर उन्हें मुअत्तल कर दिया गया।

    किसी अधिकारी ने नहीं सुना पक्ष

    इस संबंध में मीना कुमारी का कहना है कि उनका किसी भी अधिकारी ने पक्ष नहीं सुना। बिना पक्ष जाने ही उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।

    रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी थी, सही पाए जाने पर हुई कार्रवाई

    उधर, डीईओ सेकेंडरी सतिदरबीर सिंह ने कहा कि उन्होंने प्रिसिपल अनु बेदी की शिकायत पर नाग कला स्कूल का दौरा किया था। जांच करने पर उन्हें जानकारी मिली कि सीएचटी मीना कुमारी ने दीवार गिराई थी। यह गैर कानूनी है। अगर मीना कुमारी को कोई आपत्ति थी तो यह मामला बैठ कर सुलझ सकता था। उन्होंने वही रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी जो जांच में सही पाई गयी थी।

    यूनियन ने की हेड टीचर को बहार करने की मांग

    उधर, एलिमेंट्री टीचर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष हरजिदर पाल सिंह पन्नू ने डीपीआई एलिमेंट्री, जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी से फोन पर संपर्क कर मीना कुमारी को बहाल करने की मांग की है। एससीबीसी अध्यापक यूनियन भी मीना कुमारी के पक्ष में उतर आई है। इस बारे अध्यापक संगठन शाम तीन बजे डीईओ सेकेंडरी से मुलाकात की और मीना कुमारी को बहाल करने की मांग की। इस दौरान सीएचटी मीना कुमारी भी उनके साथ थी। बाक्स

    आज फिर आमने-सामने होगी मीना कुमारी व अनु बेदी

    सरकारी एलिमेंट्री स्कूल नाग कला की सस्पेंड सीएचटी व मुखी मीना कुमारी व सरकारी सीसे स्कूल नाग कला की प्रिसिपल अनु बेदी एक बार फिर बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी सतिदरबीर सिंह के समक्ष आमने-सामने होगी। डीईओ सतिदरबीर सिह ने कहा कि दोनों मुखियों को उन्होंने बुधवार को बुलाया है। ताकि वह अपना अपना पक्ष रख सके। उनकी कोशिश रहेगी कि दीवार का विवाद आपसी सहमति से हल किया जा सके। दीवार गिराना गैर कानूनी है। इस बात के लिए उन्होंने मीना कुमारी को चेतावनी भी दी है।