Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Accident News: नवा तनेल गांव के पास कार पुल से गिरी, फौजी की दर्दनाक मौत

    Updated: Sat, 24 May 2025 04:50 PM (IST)

    अमृतसर के नवा तनेल गांव में शुक्रवार रात एक कार पुल से नीचे गिरने से एक फौजी की मौत हो गई। मृतक की पहचान जीवन सिंह के रूप में हुई है जो छुट्टी पर घर आए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और मामले की जांच कर रही है। कार अनियंत्रित होकर पुल से गिरी जिसके कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

    Hero Image
    हादसे में दुर्घटनाग्रस्त कार जिसमें फौजी सवार थे

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। थाना मत्तेवाल के अधीन पड़ते गांव नवा तनेल के पास शुक्रवार की देर रात पुल से नीचे कार गिर गई। हादसे में फौजी की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा स्वजनों के हवाले कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे का कारण पता नहीं लग सका है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि स्विफ्ट कार संख्या (पीबी-09-एम-1326) अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई। घटना के तुरंत बाद चालक की मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह चालक को कार से बाहर निकाला। मृतक की पहचान जीवन सिंह पुत्र केवल सिंह निवासी झलारी थाना ब्यास के रूप में हुई है।

    जानकारी के अनुसार जीवन सिंह फौजी थे और कुछ दिन पहले ही छुट्टी लेकर घर लौटे थे। वीरवार को वह किसी काम से घर से बाहर गए और देर रात कार में सवार होकर घर लौट रहे थे। रास्ते में कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई। मौके पर ही कार सवार की मौत हो गई।