Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनाडा के रक्षामंत्री का पंजाब दौरा, विशेष अौर बेसहारा बच्‍चों से मिले सज्‍जन

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Thu, 20 Apr 2017 01:45 PM (IST)

    कनाडा के रक्षा मंत्री हरजीत सिंह सज्‍जन मानवाला स्थित पिंगलवाड़ा पहुंचे। वहां विशेष बच्‍चों से मिलकर वह अभिभूत हो गए। वह जालंधर के यूनिक होम में बेसहारा बच्च्यिों से मिले।

    कनाडा के रक्षामंत्री का पंजाब दौरा, विशेष अौर बेसहारा बच्‍चों से मिले सज्‍जन

    जेएनएन, अमृतसर/जालंधर। कनाडा के रक्षा मंत्री हरजीत सिंह सज्जन श्री दरबार साहिब में दर्शन करने के बाद  मानवाला स्थित पिंगलवाड़ा पहुंचे। पिंगलवाड़ा में वह विशेष बच्‍चों से मिलकर बेहद उत्‍साहित दिखे और उनके साथ घुल मिल गए। उन्‍होंने कृत्रिम अंग निर्माण केंद्र भी गए। बाद में वह जालंधर के यूनिक होम पहुंचे और वहां रह रहीं बेसारा बच्चियों से मिलीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोसायटी की प्रधान बेबी इंदरजीत कौर सहित अन्‍य पदाधिकारियों ने उनका स्‍वागत किया। सज्‍जन यहां आकर बच्‍चों से मिलकर अभिभूत हो गए। उन्‍होंने उन्होंने पिंगलवाड़ा में पल रहे विशेष बच्चों से मुलाकात की। बच्‍चे भी सज्‍जन को देखकर बेहद खुश हो गए। बच्‍चों के उत्‍साह को देखकर कनाडा के रक्षामंत्री भी दंग रह गए। वह धड़ से जुड़े भाइयों सोना-माेना से भी मिले।

    पिंगलवाड़ा मं विशेष बच्‍चों के साथ कनाडा के रक्षामंत्री हरजीत सिंह सज्‍ज्‍न।

    सोसायटी के पदाधिकारियों ने सज्‍जन को बच्‍चों के बारे में जानकारी दी। पदाधिकारियों ने उनको खेल और पढ़ाई सहित विभिन्‍न क्षेत्रों में बच्‍चों की उपलब्धियों के बारे में भी जानकारी दी। सज्जन बच्‍चों से मुलाकात के बाद कृत्रिम अंग बनाने वाले सेंटर में भी गए। इस दौरान मीडिया को सज्‍जन के पास नहीं जाने दिया गया।

    यह भी पढ़ें: कनाडा के रक्षामंत्री सज्‍जन ने श्री दरबार स‍ाहिब में माथा टेका, सिरोपा से सम्‍मानित

    जालंधर के यूनिक होम में बेसहारा बच्चियों से मिले सज्‍जन

    बाद में सज्‍जन जालंधर पहुंचे और  यहां मॉडल हाउस में यूनिक होम की बच्चियों से मिले। यहां बेसहारा बच्चियों का लालन-पालन किया जाता है। सज्‍जन ने बच्चियों को पाल रहीं प्रकाश कौर से मिलने की इच्छा जताई थी। यूनिक होम में सज्‍जन ने बच्चियों से बात की। बच्चियों ने उनके सामने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

    जालंधर के यूनिक होम में बच्चियों से मिलते हरजीत सिंह सज्‍जन।

    इस अवसर पर सज्‍जन ने यूनिक होम के संचालन की जमकर तारीफ की और कनाडा सरकार की ओर से प्रकाश कौर और बच्चियों को प्रशंसा पत्र दिए। संस्‍था की ओर से सज्‍जन को स्‍मृति पत्र देकर सम्‍मानित किया गया। बाद में वह हा‍ेशियारपुर के माहिलपुर क्षेत्र के गांव बंबेली के लिए रवाना हो गए। बंबेली सज्‍जन का पैतृक गांव है। गांव में उनके स्‍वागत की व्‍यापक तैयारियां की जा गई हैं। 

    यह भी पढ़ें: कनाडा के रक्षामंत्री हरजीत सिंह सज्‍जन अमृतसर पहुंचे, अफसरों ने की अगवानी