Budget 2023: केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गया बजट आम जनता के लिए अच्छा होगा साबित : संजीव कुमार
भारतीय जनता पार्टी एससी मोर्चा के जिला प्रधान व भाजपा जिला महासचिव संजीव कुमार ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को जनता के हित्त में बताया है। उन ...और पढ़ें

अमृतसर, जागरण संवाददाता । भारतीय जनता पार्टी एससी मोर्चा के जिला प्रधान व भाजपा जिला महासचिव संजीव कुमार ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को जनता के हित्त में बताया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। मोदी सरकार के इस एतिहासिक बजट से जहां मध्यम वर्ग को इस बजट से बहुत राहत मिलेगी वहीं देश की आम जनता के लिए ये बजट बहुत अच्छा साबित सिद्ध होगा।
नई कर व्यवस्था में छूट का दायरा बढ़ा
उन्होंने कहा कि सरकार ने नई कर व्यवस्था में छूट का दायरा बढ़ा दिया है और अब सात लाख रुपये तक की सालाना कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। इतना ही नहीं रेलवे से लेकर किसान क्रेडिट कार्ड और अंत्योदय योजना को लेकर मोदी सरकार ने कई बड़े ऐलान किए। इस ऐलान से आम जनता को भी फायदा होने वाला है। अगले तीन साल में एकलव्य स्कूलों में 388000 अध्यापकों व सहयोगी स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी। सरकार ने प्रत्येक ब्लाक में एक इएमआरएस स्थापित करने का फैसला किया है, जिसमें 50 प्रतिशत से अधिक एसटी आबादी और कम से कम 20 हजार आदिवासी लोग है।
बजट में महिलाओं का भी खास ख्याल रखा गया
उन्होंने कहा कि बजट में महिलाओं का भी खास ख्याल रखा गया है। महिलाओं को बचत योजना में दो साल तक दो लाख रुपये के निवेश पर छूट दी गई है। महिला सम्मान बचत पत्र योजना में महिलाओं को 7.5 प्रतिशत ब्याज मिलेगा, जोकि एक ऐतिहासिक फैसला है। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों को भी सरकार की तरफ से तोहफा दिया गया है। सीनियर सिटिजन अकाउंट स्कीम की सीमा को बढ़ाया गया है। इसे 4.5 लाख से बढ़ाकर 9 लाख किया गया है। ऐसे में अब वरिष्ठ नागरिक इस योजना के तहत अपनी अधिकतम राशि साढ़े चार लाख की बजाय 9 लाख रुपये तक जमा करवा सकते है।
भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में 5वें स्थान पर
इसमें भी अगर ज्वाइंट अकाउंट है तो उसमें 15 लाख तक जमा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के बाद भी सरकार द्वारा पेश किया गया बजट जनता के हित्त में रहा है। प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के मार्गदर्शन व नेतृत्व के चलते भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में 5वें स्थान पर है। इस बजट में अगले 25 सालों के लिए भारत कैसे आगे बढ़े उसकी बहुत मज़बूत नींव रखी गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।