Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSF की बहादुर ट्रैकर डॉग ‘बबीता’ राष्ट्रीय के-9 ब्रेवरी अवॉर्ड से सम्मानित, अमृतसर सेक्टर में पकड़वाए थे 3 आरोपी

    Updated: Sun, 09 Nov 2025 02:34 PM (IST)

    पंजाब सीमा सुरक्षा बल की वीर ट्रैकर डॉग 'बबीता' को राष्ट्रीय के-9 ब्रेवरी अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया। अमृतसर सेक्टर में तैनात बबीता ने सितंबर 2025 में एक ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाई, जिससे तीन तस्कर गिरफ्तार हुए और तस्करी का नेटवर्क ध्वस्त हुआ। बबीता की सतर्कता और बहादुरी ने बीएसएफ का मान बढ़ाया है।

    Hero Image

    बीएसएफ डॉग बबीता राष्ट्रीय के-9 ब्रेवरी अवॉर्ड से सम्मानित।

    जागरण संवाददाता, अमृतसर सीमा सुरक्षाबल पंजाब की वीर ट्रैकरडॉगबबीता’ ने अपने साहस और चतुराई से न सिर्फ पंजाब सीमा पर सुरक्षा को मजबूत किया, बल्कि पूरे देश में बीएसएफ का मान बढ़ाया है। उसकी बहादुरी को सम्मानित करते हुए बबीता को “सरदार वल्लभभाई पटेल आरआरयू नेशनल के-9 ब्रेवरीअवॉर्ड2025” से नवाजा गया है। यह सम्मान उसे 8 नवम्बर 2025 को हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में प्रदान किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर सेक्टर के अधीन सीमा पर तैनात बीएसएफ की बटालियन के साथ सेवा दे रही बबीता ने सितंबर 2025 में एक बड़े ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाई थी। उसके तीक्ष्ण सूंघने की क्षमता और उच्च प्रशिक्षण के कारण जवानों को एक संदिग्ध घर तक पहुंचने में सफलता मिली।

    जांच के दौरान बीएसएफ ने उस घर से तीन भारतीय तस्करों को गिरफ्तार किया। मौके से एक पिस्तौल, दो मैगजीन, 63 कारतूस और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए।यह कार्रवाई सीमा पार से हो रही तस्करी के नेटवर्क को ध्वस्त करने में महत्वपूर्ण साबित हुई। अधिकारियों के अनुसार यदि की सतर्कता से यह नेटवर्क पकड़ में आया।

    बीएसएफ की गौरवशाली परंपरा में नया अध्याय

    बीएसएफ में के-9 (कुत्ता दस्ते) यूनिट्स देश की सीमाओं की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाती हैं। इन प्रशिक्षित कुत्तों को ट्रैकिंग, स्मगलिंग की पहचान, विस्फोटक ढूंढने और दुश्मन की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है। बबीता ने भी ऐसे ही कड़े प्रशिक्षण से गुजरकर अपनी क्षमता साबित की है।

    बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के अधिकारियों ने बताया कि बबीता ने अपनी सेवा अवधि में कई अभियानों में भाग लिया है और हर बार उसने अपनी सतर्कता और वफादारी से जवानों का भरोसा जीता है। उसकी सूझबूझ ने कई बार अवैध गतिविधियों को रोकने में मदद की है।

    राष्ट्रीय स्तर पर मिला सम्मान

    हैदराबाद में आयोजित कार्यक्रम में देशभर से चयनित के-9 डॉग्स को यह सम्मान दिया गया। बबीता को यह अवॉर्ड असाधारण बहादुरी और देश सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया। समारोह में केंद्रीय गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस बलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।