अमृतसर बार्डर पर बीएसएफ ने की बड़ी कार्रवाई, बड़ी मात्रा में हेरोइन, आइस ड्रग और कारतूस बरामद किए
पंजाब सीमा पर बीएसएफ ने दो अलग-अलग अभियानों में हेरोइन, आइस ड्रग और कारतूस बरामद किए। अमृतसर सेक्टर में भैणी राजपूताना के पास 3.049 किलोग्राम आइस ड्रग मिली। अटारी बॉर्डर के पास 7.985 किलोग्राम हेरोइन, अफीम और कारतूस जब्त किए गए। बीएसएफ ने नशा तस्करी को नाकाम करने की प्रतिबद्धता जताई है।

पंजाब बॉर्डर पर बड़ी मात्रा में हेरोइन की खेप बरामद।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। पंजाब बॉर्डर पर तैनात सतर्क सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने बीते 24 घंटों के दौरान दो अलग-अलग अभियानों में बड़ी मात्रा में हेरोइन, आइस ड्रग (मेथामफेटामिन) और कारतूस बरामद किए हैं।
अमृतसर सेक्टर में ड्रोन गतिविधि का संदेह होने पर बीएसएफ ने पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान गांव भैणी राजपूताना के पास खेतों से एक बड़ा पैकेट बरामद किया गया, जिसमें तीन छोटे प्लास्टिक डिब्बों में रखी आइस ड्रग (मेथामफेटामिन) की कुल मात्रा 3.049 किलोग्राम पाई गई।
बीएसएफ ने अमृतसर बॉर्डर के गांव अटारी के पास मध्यरात्रि में एक और रणनीतिक तलाशी अभियान चलाया। इसमें जवानों ने तीन बड़े पैकेटों से कुल 15 छोटे पैकेट बरामद किए, जिनमें 7.985 किलोग्राम हेरोइन, 290 ग्राम अफीम और 34 पाकिस्तानी ऑर्डनेंस फैक्ट्री में बने जिंदा कारतूस शामिल थे।
बीएसएफ ने बताया कि इन दोनों अभियानों से यह साबित होता है कि पाकिस्तानी सीमा पार से नशा तस्करी का बार बार प्रयास कर रहा हे, लेकिन बीएसएफ नशा और आतंकी नेटवर्क को नाकाम करने में बल पूरी तरह सतर्क और प्रतिबद्ध है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।