Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर BSF जवानों ने 2 संदिग्धों को दबोचा, हथियार और ड्रोन बरामद

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 01:53 PM (IST)

    बीएसएफ ने भारत-पाक सीमा पर अमृतसर और फाजिल्का के सीमावर्ती क्षेत्रों में अभियान चलाकर दो संदिग्धों को पकड़ा। अटारी गांव के पास एक तस्कर को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया जबकि हरदोरा गांव में हेरोइन के दो पैकेट जब्त किए गए। छिंबे वाला गांव के पास एक ड्रोन और हेरोइन बरामद हुई और हवेलियां गांव के खेतों से एक पिस्तौल और मैगजीन मिली।

    Hero Image
    बीएसएफ ने सीमावर्ती इलाकों से दो बदमाशों को दबोचा

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की खुफिया शाखा से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर बीएसएफ जवानों ने पंजाब के अलग-अलग सीमावर्ती इलाकों में कई अभियान चलाकर दो संदिग्ध व्यक्तियों को दबोचा, साथ ही हथियार, ड्रोन और भारी मात्रा में हेरोइन भी बरामद की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    (बदमाशों के पास से बरामद किया गया सामान)

    बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार अमृतसर के अटारी गांव के नजदीक गश्त कर रहे सतर्क जवानों ने संदिग्ध रूप से घूम रहे एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। उसे आगे की जांच के लिए पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया है। इसी क्षेत्र में एएनटीएफ अमृतसर के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को एक बाइक तथा 563 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया गया।

    इसी बीच अमृतसर के हरदोरा गांव के खेत से बीएसएफ जवानों ने 1.127 किलोग्राम हेरोइन के दो पैकेट जब्त किए। वहीं फाजिल्का जिले के छिंबे वाला गांव के पास की तलाशी के दौरान जवानों ने एक डीजेआई मैविक 3 क्लासिक ड्रोन और 620 ग्राम हेरोइन का पैकेट बरामद किया। इसके अतिरिक्त अमृतसर के हवेलियां गांव के खेतों से बीएसएफ को एक पिस्तौल और मैगजीन भी मिली।