Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Flood: अमृतसर में बाढ़ पीड़ितों के लिए BSF का राहत अभियान तेज, हेलीकॉप्टर से गिराए हजारों खाद्य पैकेट

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 12:24 PM (IST)

    अमृतसर में बाढ़ से प्रभावित इलाकों में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने राहत अभियान चलाया। सिविल प्रशासन के अनुरोध पर बीएसएफ ने हेलीकॉप्टर से हजारों खाद्य और राशन पैकेट गिराए ताकि पानी से घिरे गांवों तक मदद पहुंच सके। बीएसएफ का यह मानवीय प्रयास उन ग्रामीणों के लिए बड़ी राहत साबित हुआ जो कई दिनों से फंसे हुए थे।

    Hero Image
    Punjab Flood: बीएसएफ ने हेलीकॉप्टर से गिराए खाद्य और राशन पैकेट।

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अमृतसर के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत अभियान चलाते हुए हजारों खाद्य एवं राशन पैकेट हवाई मार्ग से गिराए। यह कदम सिविल प्रशासन के अनुरोध पर उठाया गया, ताकि पानी से घिरे गांव तक राहत सामग्री समय पर पहुंच सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसएफ ने अपने हेलीकाप्टर की मदद से राहत सामग्री उन ग्रामीणों तक पहुचाई, जो कई दिनों से घरों में ही फंसे हुए थे। लगातार बढ़ते जलस्तर और सड़क संपर्क टूट जाने के कारण इन इलाकों तक न तो सरकारी अमला पहुंच पा रहा था और न ही जरूरी सामान।

    ऐसे में बीएसएफ का यह मानवीय प्रयास प्रभावित लोगों के लिए बड़ी राहत साबित हुआ। हेलीकॉप्टर से हजारों पैकेट गांवों के विभिन्न हिस्सों में गिराए गए, जिनमें आटा, चावल, दाल, नमक और अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री शामिल थी।

    अभियान में शामिल अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ का प्राथमिक दायित्व देश की सीमाओं की सुरक्षा करना है, लेकिन किसी आपदा या संकट की घड़ी में बल हमेशा नागरिकों के साथ खड़ा रहता है।

    उनका कहना था कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, तब तक राहत कार्य लगातार जारी रहेंगे। गौरतलब है कि अमृतसर के कई सीमावर्ती गांव पिछले दिनों आई भारी वर्षा और दरियाई जलस्तर बढ़ने से गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं।

    गांवों में बिजली आपूर्ति बंद हो चुकी है और लोगों को पेयजल व खाद्य वस्तुओं की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है।