Punjab News: बीएसएफ और पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अमृतसर में नशीले पदार्थों के साथ पाक ड्रोन किया बरामद
Punjab News बीएसएफ और पंजाब पुलिस के सहयोग से चलाए गए व्यापक तलाशी अभियान के दौरान रात करीब आठ बजे एक ड्रोन मिला। क्वाडकॉप्टर ड्रोन जिसकी पहचान चीन में निर्मित डीजेआई माविक 3 क्लासिक के रूप में की गई है दाओके गांव से सटे एक खेत में पाया गया। वहीं ड्रोन के पास से साढ़े तीन किलो हेरोइन भी मिली है।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। बीएसएफ और पुलिस ने शनिवार की देर रात ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान द्वारा भेजी गई 520 ग्राम हेरोइन और ड्रोन बरामद किया है। पाकिस्तानी तस्करों ने एक डब्बे को ड्रोन से बांधकर यहां भेजा था।
पाकिस्तानी तस्करों ने उसे डिब्बे के अंदर यह कंसाइनमेंट छुपा रखी थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह बरामद की सुरक्षा एजेंसी ने गांव दाओके कला से बरामद की है। इस गांव के आसपास पुराने तस्करों का रिकॉर्ड खंगाल जा रहा है। पुलिस पता लगाने में जुटी है कि यह कंसाइनमेंट कौन तस्कर उठाने आने वाले थे।
इसकी जानकारी बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने शनिवार को दी। उन्होंने बयान में कहा कि बीएसएफ दी गई जानकारी के आधार पर शुरू किया गया ऑपरेशन 9 दिसंबर, 2023 की शाम को शुरू हुआ।
चेकिंग के दौरान मिला ड्रोन और मादक पदार्थ
बीएसएफ और पंजाब पुलिस के सहयोग से चलाए गए व्यापक तलाशी अभियान के दौरान रात करीब आठ बजे एक ड्रोन मिला। क्वाडकॉप्टर ड्रोन जिसकी पहचान चीन में निर्मित डीजेआई माविक 3 क्लासिक के रूप में की गई है, दाओके गांव से सटे एक खेत में पाया गया। वहीं बीएसएफ ने इसकी जानकारी एक्स पर भी दी।
बयान के अनुसार, ड्रोन के पास से एक सामान भी मिला, जिसमें लगभग 520 ग्राम प्रतिबंधित हेरोइन मिली जिसको जब्त कर लिया गया है। क्वाडकॉप्टर ड्रोन के साथ माल को लटकाने के लिए इसे काले चिपकने वाले टेप से सुरक्षित रूप से बांधा गया था और लोहे की अंगूठी से चिपकाया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।