Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: बीएसएफ और पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अमृतसर में नशीले पदार्थों के साथ पाक ड्रोन किया बरामद

    By Jagran NewsEdited By: Jeet Kumar
    Updated: Sun, 10 Dec 2023 11:30 AM (IST)

    Punjab News बीएसएफ और पंजाब पुलिस के सहयोग से चलाए गए व्यापक तलाशी अभियान के दौरान रात करीब आठ बजे एक ड्रोन मिला। क्वाडकॉप्टर ड्रोन जिसकी पहचान चीन में निर्मित डीजेआई माविक 3 क्लासिक के रूप में की गई है दाओके गांव से सटे एक खेत में पाया गया। वहीं ड्रोन के पास से साढ़े तीन किलो हेरोइन भी मिली है।

    Hero Image
    बीएसएफ पंजाब पुलिस ने अमृतसर में नशीले पदार्थों के साथ पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। बीएसएफ और पुलिस ने शनिवार की देर रात ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान द्वारा भेजी गई 520 ग्राम हेरोइन और ड्रोन बरामद किया है। पाकिस्तानी तस्करों ने एक डब्बे को ड्रोन से बांधकर यहां भेजा था।

    पाकिस्तानी तस्करों ने उसे डिब्बे के अंदर यह कंसाइनमेंट छुपा रखी थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह बरामद की सुरक्षा एजेंसी ने गांव दाओके कला से बरामद की है। इस गांव के आसपास पुराने तस्करों का रिकॉर्ड खंगाल जा रहा है। पुलिस पता लगाने में जुटी है कि यह कंसाइनमेंट कौन तस्कर उठाने आने वाले थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी जानकारी बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने शनिवार को दी। उन्होंने बयान में कहा कि बीएसएफ दी गई जानकारी के आधार पर शुरू किया गया ऑपरेशन 9 दिसंबर, 2023 की शाम को शुरू हुआ।

    चेकिंग के दौरान मिला ड्रोन और मादक पदार्थ

    बीएसएफ और पंजाब पुलिस के सहयोग से चलाए गए व्यापक तलाशी अभियान के दौरान रात करीब आठ बजे एक ड्रोन मिला। क्वाडकॉप्टर ड्रोन जिसकी पहचान चीन में निर्मित डीजेआई माविक 3 क्लासिक के रूप में की गई है, दाओके गांव से सटे एक खेत में पाया गया। वहीं बीएसएफ ने इसकी जानकारी एक्स पर भी दी।

    बयान के अनुसार, ड्रोन के पास से एक सामान भी मिला, जिसमें लगभग 520 ग्राम प्रतिबंधित हेरोइन मिली जिसको जब्त कर लिया गया है। क्वाडकॉप्टर ड्रोन के साथ माल को लटकाने के लिए इसे काले चिपकने वाले टेप से सुरक्षित रूप से बांधा गया था और लोहे की अंगूठी से चिपकाया गया था।