Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में भारत-पाक सीमा से तीन जासूस गिरफ्तार, खुफिया तस्वीरें खींचकर पाकिस्तान को भेजने का था जिम्मा

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 09:50 AM (IST)

    अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया। वे संवेदनशील जगहों की तस्वीरें मोबाइल में कैद कर रहे थे। जांच में पता चला कि वे बाबा उर्फ सन्नी सिंह के लिए काम कर रहे थे। उन्हें बीएसएफ और पुलिस थानों की तस्वीरें खींचकर पाकिस्तान भेजने का काम सौंपा गया था। उन्हें सीमा पर सेना और पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कहा गया था।

    Hero Image
    पंजाब में भारत-पाक सीमा से तीन जासूस गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपित संवेदनशील जगहों की तस्वीरें अपने मोबाइल में कैद कर रहे थे।

    जांच में पता चला है कि वह बाबा उर्फ सन्नी सिंह के लिए काम कर रहे हैं। तीनों को बीएसएफ और पुलिस थानों की तस्वीरें खींचकर पाक भेजने का जिम्मा दिया गया था।

    उन्हें कहा गया था कि वह सीमा पर सेना और पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखे और इसे लेकर मौका मिलते ही इंटरनेट मीडिया पर पड़ी ऐप का इस्तेमाल कर वहां भेजा जाए।

    बीएसएफ आरोपितों के कब्जे से मिले मोबाइल की जांच करवा रही है। प्राथमिक जांच में तीनों के तीन मोबाइल से कई संवेदनशील तस्वीरें मिली हैं। पता चला है कि एंटी नॉरकोटिक्स टास्क फोर्स और बीएसएफ ने छापामारी कर बाबा को भी हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें