पंजाब में भारत-पाक सीमा से तीन जासूस गिरफ्तार, खुफिया तस्वीरें खींचकर पाकिस्तान को भेजने का था जिम्मा
अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया। वे संवेदनशील जगहों की तस्वीरें मोबाइल में कैद कर रहे थे। जांच में पता चला कि वे बाबा उर्फ सन्नी सिंह के लिए काम कर रहे थे। उन्हें बीएसएफ और पुलिस थानों की तस्वीरें खींचकर पाकिस्तान भेजने का काम सौंपा गया था। उन्हें सीमा पर सेना और पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कहा गया था।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपित संवेदनशील जगहों की तस्वीरें अपने मोबाइल में कैद कर रहे थे।
जांच में पता चला है कि वह बाबा उर्फ सन्नी सिंह के लिए काम कर रहे हैं। तीनों को बीएसएफ और पुलिस थानों की तस्वीरें खींचकर पाक भेजने का जिम्मा दिया गया था।
उन्हें कहा गया था कि वह सीमा पर सेना और पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखे और इसे लेकर मौका मिलते ही इंटरनेट मीडिया पर पड़ी ऐप का इस्तेमाल कर वहां भेजा जाए।
बीएसएफ आरोपितों के कब्जे से मिले मोबाइल की जांच करवा रही है। प्राथमिक जांच में तीनों के तीन मोबाइल से कई संवेदनशील तस्वीरें मिली हैं। पता चला है कि एंटी नॉरकोटिक्स टास्क फोर्स और बीएसएफ ने छापामारी कर बाबा को भी हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।