पाकिस्तान ने फिर भेजी नशे की बड़ी खेप, अमृतसर में 26 किलो हेरोइन के साथ तस्कर को BSF ने किया गिरफ्तार
अमृतसर में सीमा पार तस्करी के खिलाफ बीएसएफ और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को बड़ी सफलता मिली। उन्होंने गांव बेहरवाल के पास से 26 किलो हेरोइन के साथ एक भारतीय नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। संयुक्त टीम ने नाके पर एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोका और उसके सवार को हिरासत में लिया।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में सीमापार तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता में, बीएसएफ व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने बुधवार को अमृतसर के गांव बेहरवाल के पास एक भारतीय नशा तस्कर को 26 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया।
विशेष जानकारी के आधार पर संयुक्त टीम ने नाके पर एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोका और उसके सवार को हिरासत में लिया। उसके पास से एक बड़ा बैग बरामद हुआ जिसमें 23 पैकेट हेरोइन (कुल वजन 25.9 किलोग्राम) व 2 मैगजीन के साथ एक पिस्तौल थी।
मोटरसाइकिल के अलावा एक आईफोन 14 भी बरामद किया गया। संदेह है कि यह मादक पदार्थ सीमापार से ड्रोन के माध्यम से गिराया गया था। गिरफ्तार तस्कर की पहचान गांव बेहरवाल निवासी के रूप में हुई है। बरामद वस्तुएं व आरोपित को आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई के लिए टास्क फोर्स अमृतसर को सौंप दिया गया है।
उधर, अमृतसर कमिश्नरेट के सीआइए स्टाफ (थ्री) ने हथियार व हेरोइन तस्करी के मामलों में नामजद तस्कर यासीन मोहम्मद को सात किलो 122 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।