अमृतसर में बीएसएफ ने चार तस्करों को किया गिरफ्तार, हथियार-हेरोइन और ड्रोन बरामद
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर तस्करी की तीन कोशिशें नाकाम कीं और चार तस्करों को गिरफ्तार किया। फिरोजपुर और अमृतसर में हुई इन कार्यवाहियों में हथियार नशीले पदार्थ ड्रोन और नकदी बरामद की गई। बीएसएफ संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और उनके संभावित संपर्कों की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर तस्करी की तीन अलग-अलग कोशिशों को नाकाम करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन अभियानों में एक पिस्टल, जिंदा कारतूस, हेरोइन, तस्करी में इस्तेमाल हुआ ड्रोन, नकदी और अन्य सामग्री बरामद की गई है।
बीएसएफ से प्राप्त जानकारी के अनुसार फिरोजपुर जिले के गांव पल्ला मेघा और किलचे के बीच संदिग्ध इलाके में जवानों ने घात लगाकर एक तस्कर को धर दबोचा। उसके पास से एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, 45 ग्राम नशीला पदार्थ, 19,480 नकद, एक मोबाइल फोन और बाइक बरामद हुई। आरोपी गांव कमलेवाला फिरोजपुर का रहने वाला है।
इयी तरह अमृतसर सीमा पर ड्रोन गतिविधियों का पीछा करते हुए बीएसएफ ने गांव मोड़े के नजदीक तीन संदिग्धों को पकड़ा। इनसे पूछताछ जारी है और इनके पाकिस्तान से संभावित संपर्कों की जांच की जा रही है।
इसके अतिरिक्त अमृतसर जिले के नेष्टा गांव में खेतों से बीएसएफ जवानों ने एक डीजेआई माविक 3 क्लासिकल ड्रोन और 576 ग्राम वजनी हेरोइन का पैकेट बरामद किया है। यह ड्रोन पाकिस्तान से हेरोइन गिराने के लिए प्रयोग किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।