Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरपोर्ट से घी मंडी तक भी जाएगी बीआरटीएस बस, 15 रुपये होगा किराया

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 16 Aug 2021 10:23 PM (IST)

    देश-विदेश से अमृतसर आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट से शहर तक आने के लिए सस्ती सेवा मुहैया करवाई गई है।

    Hero Image
    एयरपोर्ट से घी मंडी तक भी जाएगी बीआरटीएस बस, 15 रुपये होगा किराया

    जासं, अमृतसर : देश-विदेश से अमृतसर आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट से शहर तक आने के लिए सस्ती सेवा मुहैया करवाई गई है। इसके तहत बीआरटीएस बसे अब एयरपोर्ट तक चलेंगी। इस संबंधी श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट से घी मंडी चौक (गोल्डन टेंपल) रुट पर मैट्रो बस सेवा का शुभारंभ कर दिया गया। इस बस को सांसद गुरजीत सिंह औजला, मेयर कर्मजीत सिंह रिटू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सांसद औजला ने बताया कि इस बस का रूट श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से मीरा कोट चौक, गुमटाला गांव (जुझार सिंह एवेन्यू), गुमटाला बाइपास, रणजीत एवेन्यू (हरतेज अस्पताल), कंटोनेंट चौक (सरूप रानी कालेज), रानी का बाग, थाना सदर, कैनाल दफ्तर, रेलवे स्टेशन, एलेग्जेंडरा स्कूल, सिविल अस्पताल, आईएसबीटी राम तलाई चौक से होते हुए घी मंडी चौक पहुंचेगी। इसी तरह वापिसी के समय इन्ही रूट से होती हुई एयरपोर्ट पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि इस रूट के बस स्टेशनों का किराया प्रति सवारी श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से मीराकोट चौक तक पांच रुपये, श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से रानी का बाग तक 10 रुपये, एयरपोर्ट से घी मंडी चौक तक 15, घी मंडी चौक से कंटोनमेंट चौक तक पांच रुपये, घी मंडी चौक से मीरा कोट चौक तक 10 रुपये, घी मंडी चौक से हवाई अड्डा तक 15 रुपये होगा। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए उपरोक्त नए चलाए जा रहे रूट नंबर 501 श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से घी मंडी चौक को पहले चलाए जा रहे रूट नंबर 201 इंडिया गेट से अमृतसर एंट्री गेट और वापिसी, रूट नंबर 301 वेरका कनाल से इंडिया गेट से वापिसी, रूट नंबर 401 अमृतसर एंट्री गेट से वेरका कनाल और वापिसी के साथ जोड़ा गया है। मेयर कर्मजीत सिंह रिटू ने कहा कि मेट्रो किराये में यात्रियों को स्मार्ट कार्ड कई रियायते दी गई है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग और सीनियर सिटीजन के लिए 50 फीसदी, कालेज के स्टूडेंट्स को 66 फीसदी, 12वीं तक के बच्चों को मुफ्त सुवधा और आम जनता को स्मार्ट कार्ड में 20 फीसदी सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस नए रूट के चलने से आम ल ोगों को काफी फायदा होगा और बाहर से आने वाले यात्रियों को भी सस्ती ट्रांसपोर्ट सेवा मुहैया होगी। उन्होंने कहा कि सरकार के इस सराहनीय प्रयास से लोगों को बढि़या सुविधा प्राप्त होंगी और उनके पैसे व समय की बचत भी होगी। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर मलविदर सिंह जग्गी, एयरपोर्ट डायरेक्टर विपन कांत सेठ और अन्य लोग मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें