Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीएनडीएच में नहीं हो रही स्तन कैंसर की जांच, एक्सरे यूनिट भी बंद

    स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की घोषणा कर सत्ता में आई आम आदमी पार्टी की सरकार में भी सरकारी अस्पतालों में मरीजों की आह निकल रही है

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 17 Aug 2022 07:56 PM (IST)
    Hero Image
    जीएनडीएच में नहीं हो रही स्तन कैंसर की जांच, एक्सरे यूनिट भी बंद

    नितिन धीमान, अमृतसर

    स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की घोषणा कर सत्ता में आई आम आदमी पार्टी की सरकार में भी सरकारी अस्पतालों में मरीजों की आह निकल रही है। शीशे की तरह चमचमाते मोहल्ला क्लीनिक खोलकर चुनावी वायदा पूरा करने का ढिढोरा पीट पही सरकार ने अब तक सरकारी अस्पतालों की दुर्दशा नहीं देखी। सरकार के मंत्रियों ने अस्पतालों का निरीक्षण कर डाक्टरों को कोसने तक ही सीमित रहे। व्यवस्थागत ढांचा उपलब्ध नहीं करवाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुनानक देव अस्पताल में टूटे फर्श और सीलन भरी दीवारें तो मरीजों की किस्मत में लिखी ही हैं, पर अब चिकित्सा उपकरण भी जवाब देने लगे हैं। इस अस्पताल में एक्सरे मशीनें पिछले पंद्रह दिनों से बंद हैं। ऐसी ही स्थिति मैमोग्राफी यूनिट की है।

    दरअसल, एक्सरे यूनिट बंद होने के वजह से अब रेडियो डायग्नोस्टिक स्थित एक एक्सरे मशीन के जरिए मरीजों के एक्सरे किए जा रहे हैं। इस एक मशीन पर प्रतिदिन 300 टेस्ट हो रहे हैं। नतीजतन यह मशीन भी बार-बार गर्म हो रही है और इसे खराब होने की संभावना है। रेडियो डायग्नोस्टिक विभाग के बाहर एक्सरे करवाने के लिए मरीजों की लंबी लाइने लगी रहती हैं। तकरीबन एक घंटे बाद नंबर आता है। ऐसे में मरीज खासे परेशान हैं।

    दूसरी तरफ रेडियो डायग्नोस्टिक विभाग में मैमोग्राफी मशीन बंद पड़ी है। इस मशीन का प्रयोग स्तन कैंसर की जांच के लिए किया जाता है। अमृतसर के अलावा तरनतारन, गुरदासपुर, पठानकोट व हिमाचल प्रदेश से भी मरीज मैमोग्राफी करवाने पहुंचते हैं। प्रतिदिन औसतन पांच से सात महिलाओं की मैमोग्राफी की जाती है। अब मशीन बंद होने के वजह से मरीजों को निजी डायग्नोस्टिक सेंटरों की ओर रुख करना पड़ रहा है, जहां भारी भरकम राशि खर्च कर टेस्ट करवा रहे हैं। ठीक की जा रही है एक्सरे यूनिट

    अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. केडी सिंह का कहना है कि एक्सरे यूनिट में तकनीकी खराबी आई थी। हमारी टीमें इसे ठीक कर रही हैं। अर्थिंग की जांच की गई तो यह अधिक पाई गई। अब पुन: बोर करवाया जा रहा है। अर्थिंग ठीक की जा रही है। फिल्में खत्म थी इस लिए नहीं हो पा रही थी मैमोग्राफी : डा. पूनम

    वहीं रेडियो डायग्नोस्टिक विभाग की मुखी डा. पूनम ओहरी का कहना है कि मैमोग्राफी यूनिट की फ्यूजी फिल्में खत्म थीं। अब मंगवा ली गई हैं। जो मरीज लौटाए गए थे उन्हें फोन कर बुलाया जा रहा है।