Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर में फिक्की फ्लो के कार्यक्रम में पहुंचीं बालीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर, वस्तुओं को रीयूज करने पर दिया

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 29 Oct 2021 01:15 AM (IST)

    फिक्की फ्लो ने वीरवार को वीआर क्लाइमेट वारियर्स के तहत कार्यक्रम आयोजित किया।

    Hero Image
    अमृतसर में फिक्की फ्लो के कार्यक्रम में पहुंचीं बालीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर, वस्तुओं को रीयूज करने पर दिया

    जागरण संवाददाता, अमृतसर: फिक्की फ्लो ने वीरवार को वीआर क्लाइमेट वारियर्स के तहत कार्यक्रम आयोजित किया। संगठन की चेयरपर्सन मनजोत ढिल्लों की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में बालीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में रियूज की हेबिट नहीं है। यदि किसी वस्तु यानी प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाता है, तो उसे एक बार इस्तेमाल करने के बाद फेंक दिया जाता है। उनका कहना था कि ऐसी वस्तुओं को दोबारा प्रयोग में लाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम लोग नदियों, समुद्र और पानी को बचाने का संदेश तो देते हैं, साफ-सफाई के लिए प्रेरित करते हैं मगर हमारे घरों में पानी बर्बाद होता रहता है, जबकि कूड़े-कर्कट भी इधर-उधर बिखरा रहता है। ऐसे में इसकी शुरुआत सभी को अपने घर से पानी बचाकर और सफाई करके करनी चाहिए। संगठन की सदस्य दृष्टि व गीतू ने कुष्ठ आश्रम में जाकर वहा के लोगों से वेस्टेज से मैट आदि बनवाने के साथ-साथ श्रेया नाम की लड़की ने पुराने कपड़ों का इस्तेमाल करने के लाभ से अवगत करवाया। वहीं पर्यावरण प्रेमी गीताजलि मेहरा को प्लाट गिफ्ट देने की समाज में शुरुआत करने के मकसद से उन्हें सम्मानित किया गया जबकि आधा दर्जन के करीब बच्चों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने पर्यावरण को संभालने के विषय में आयोजित प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की। ये बच्चे वभिन्न स्कूलों से आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें