Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेयर और निगम कमिश्नर ने बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर को किया नमन

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 15 Apr 2022 12:18 AM (IST)

    भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई।

    Hero Image
    मेयर और निगम कमिश्नर ने बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर को किया नमन

    जासं, अमृतसर : भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। कंपनी बाग में नगर निगम के मेयर करमजीत सिंह रिटू व कमिश्नर संदीप ऋषि ने कहा कि बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर ने किसी एक वर्ग या किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं बल्कि देश में फैली असमानता को दूर करने के लिए विशेष प्रयास किए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, हाल गेट स्थित नगर निगम की आटो वर्कशाप में म्यूनिसिपल यूथ इंप्लाइज फेडरेशन ने डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई। निगम के कमिश्नर संदीप ऋषि मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए। इस मौके पर निगम की सेहत अधिकारी रमा, सचिव सुशांत भाटिया, दीपक सभरवाल, बावा दास, आशु नाहर, राज कुमार राजू, राज कल्याण, किरण कुमार, करण मट्टू, सुख कादरी, मनीष मुन्ना, जोनी भट्टी, मंगू, सिकंदर, धर्मेंदर, शिवा, विक्की, अर्जुन आदि मौजूद थे। वहीं फतेहगढ़ चूड़ियां रोड स्थित देवी नगर में बाबा साहब डा. बीआर आंबेडकर का जन्मदिवस मनाया गया। इस मौके पर राजू भारती, राजन मदान, अभिलाष कुमार, परशुराम, संजय कुमार, अशोक कुमार, राजू कुमार, लक्ष्मण, प्रवेश, जिया लाल आदि मौजूद थे। भगवान वाल्मीकि तीर्थ में बाबा साहब की जयंती मनाई

    राष्ट्रीय वाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके सफरी की अगुआई में भगवान वाल्मीकि तीर्थ में बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई। इस मौके पर रावाधस के पदाधिकारियों की सूची भी जारी की गई। कार्यक्रम में मुख्य मेहमान के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलबाग टांक आदिवासी व महामंत्री वीर संगम कुमार शामिल हुए। इस मौके पर केक काटा गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छोटे लाल, अजय कुमार, गुरमीत सिंह, सोहम सफरी, काबल भीम, अजय सेठी, रवि कुमार, मिटू अटवाल, संतोख, सुशील टांक आदि मौजूद थे। डा. बीआर आंबेडकर जी का जन्म दिवस मनाया

    इसी तरह लोक भलाई मंच पंजाब ने मुख्य कार्यालय कच्ची मिट्टी रोड एकता नगर ढपई में अजीत सिंह वालिया की अगुआई में डा. बीआर आंबेडकर का जन्मदिवस मनाया। इस मौके पर बलबीर सिंह झामका, बलबीर सिंह मूधल, निरवैल सिंह, खजांची लाल, अमरजीत सिंह गिल, प्रिसिपल बलकार सिंह, अमरजीत सिंह ढिल्लो, मा. अवतार सिंह, इकबाल सिंह, मंगल सिंह व बिहारी लाल मौजूद थे।