Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानहानि मामले में बिक्रम मजीठिया पहुंचे कोर्ट, केजरीवाल और खेतान ने मांग चुके हैं माफी; संजय सिंह पर ट्रायल जारी

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 01:41 PM (IST)

    अकाली दल के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने अरविंद केजरीवाल आशीष खेतान और मनीष सिसोदिया पर मानहानि का मुकदमा दायर किया था। केजरीवाल और खेतान ने माफी मांग ली है जबकि संजय सिंह पर ट्रायल चल रहा है। मजीठिया ने कोर्ट से बाहर आकर कहा कि श्री हरमंदिर साहिब के आसपास तीसरी बार बड़ी घटना हो रही है और पुलिस सो रही है।

    Hero Image
    पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिक्रम सिंह मजीठिया।

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। अकाली दल के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया मंगलवार दोपहर अमृतसर कोर्ट में पहुंचे। बिक्रम सिंह मजीठिया ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, आप नेता आशीष खेतान और मनीष सिसोदिया पर मानहानि के आरोप में कोर्ट में मुकद्दमा दायर कर रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल व आशीष खेतान माफी मांग चुके है। जबकि संजय सिंह पर ट्रायल चल रहा है। लगभग डेढ़ घंटे विक्रम मजीठिया कोर्ट के भीतर रहे।

    मजीठिया की गवाही हुई। कोर्ट से बाहर निकाल कर उन्होंने कहा कि श्री हरमंदिर साहिब के आसपास तीसरी बार बेहद की बड़ी घटना होती है। उन्होंने पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह पूछा है कि पुलिस और सरकार इस नींद में सो रही है। अपराधियों के मन से पुलिस का डर निकल चुका है। रोजाना बम फट रहे हैं जनता दुखी हो चुकी है। पुलिस पर विश्वास भी खत्म हो चुका है।

    उल्लेखनीय है कि 2017 विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के उक्त नेताओं ने बिक्रम मजीठिया पर नशा बिकवाने का आरोप लगाया था। इस मामले में अरविंद केजरीवाल व आशीष खेतान को कोर्ट से माफ कर दिया गया है। संजय सिंह आज कोर्ट में पेश नहीं हुए।