तरनतारन: पुलिस की पैट्रोलिंग गाड़ी से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत
तरनतारन में अमृतसर-भिखीविंड रोड पर एक दुखद घटना में पुलिस गश्ती वाहन की मोटरसाइकिल से टक्कर होने पर दो युवकों की मौत हो गई। मन्नण गांव के निवासी बिक्रमजीत सिंह और सिमरनजीत सिंह झब्बाल जा रहे थे जब यह हादसा हुआ। ग्रामीणों ने घटनास्थल पर विरोध प्रदर्शन किया जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, तरनतारन। अमृतसर-भिखीविंड रोड स्थित कस्बा झब्बाल के समीप पुलिस की पैट्रोलिंग गाड़ी के साथ मोटरसाइकिल टकरा गया। हादसे दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। मरने वाले युवक गांव मन्नण से संबंधित थे।
हादसे का पता चलते ही थाना झब्बाल की पुलिस मौके पर पहुंची व शव कब्जे में लिया। हालांकि, पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज करके कहा है कि अगलेरी जांच में आरोपित का नाम एफआइआर में शामिल कर लिया जाएगा।
विस हलका तरनतारन के गांव मन्नण निवासी कुलदीप सिंह का बेटा बिक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की (19) व सकत्तर सिंह का बेटा सिमरनजीत सिंह उर्फ सिम्मी (17) किसी काम के लिए मोटरसाइकिल पर सवार होकर कस्बा झब्बाल की ओर जा रहे थे।
सोमवार को करीब 10.40 बजे पुल सुए के पास पंजाब पुलिस की एमटीओ ब्रांच से संबंधित पैट्रोलिंग वाहन (बलैरो गाड़ी- पीबी 65 एएक्स 7721) के साथ उक्त मोटरसाइकिल विपरित दिशा की ओर जाते टकरा गया। इस हादसे में चालक बिक्रमजीत सिंह विक्की व उसके दोस्त सिमरनजीत सिंह सिम्मी की मौके पर मौत हो गई।
हादसे का पता चलते ही लोग मौके पर पहुंचे। गुस्से में आए ग्रामीणों ने गुरुद्वारा बाबा सिधाना साहिब के पास पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना देते नारेबाजी की। कुलदीप सिंह सकत्तर सिंह, बलजिंदर सिंह, हाकम सिंह, सोहन सिंह, गुरविंदर सिंह, मोहन सिंह, तरसेम सिंह, बलजीत सिंह झब्बाल, जसपाल सिंह ढिल्लों ने आरोप लगाया कि पुलिस की गाड़ी ने ही उक्त मोटरसाइकिल को टक्कर मारी।
ड्यूटी अधिकारी एएसआइ सुखविंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने मौके पर जाकर हादसा स्थल का दौरा किया। पुलिस विभाग से संबंधित गाड़ी अपनी दिशा की ओर खेमकरण से तरनतारन आ रही थी कि मोटरसाइकिल पर सवार युवक अन्य वाहन से रेस लगाते हुए काफी तेज रफ्तार से आ रहे थे।
जिस दौरान पुलिस की गाड़ी के फ्रंट साइड पर उक्त मोटरसाइकिल टकराया। फिलहाल पुलिस द्वारा अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज करके पड़ताल की जा रही है। एएसआइ सुखविंदर सिंह ने दावा किया कि उक्त सरकारी गाड़ी कौन चला रहा था, इसका पता लगाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।