रेलवे जल्द करेगा भारत गौरव स्पेशल टूरिज्म ट्रेन की शुरुआत, अमृतसर से 25 अक्टूबर को रवाना होगी ट्रेन
रेलवे ने भारत गौरव स्पेशल टूरिज्म ट्रेन शुरू करने का फैसला किया है जो चार ज्योतिर्लिंगों और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की यात्रा कराएगी। यह ट्रेन अमृतसर से 25 अक्टूबर को रवाना होगी। नौ दिन की इस यात्रा में इकोनॉमी स्टैंडर्ड और कंफर्ट श्रेणी की सीटें हैं जिनका किराया 19555 रुपये से शुरू होता है। यात्रियों को भोजन आवास और सुरक्षा जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। रेलवे ने चार ज्योतिर्लिंग और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी यात्रा के लिए विशेष भारत गौरव स्पेशल टूरिज्म ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। ट्रेन में पूरी यात्रा नौ दिन की होगी, जिसके पैकेज में देश के चार प्रमुख ज्योतिर्लिंग मंदिरों के साथ-साथ आधुनिक भारत की पहचान बन चुके स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दर्शन करवाया जाएगा, जिसके लिए ट्रेन में सीट बुकिंग का सिलसिला लगातार चल रहा है। 762 के करीब सीटों वाली ट्रेन में अब तक 350 के करीब सीटों की बुकिंग हो चुकी है। किराया 19,555 रुपये से लेकर 39,410 रुपए प्रति यात्री तक होगा।
यह जानकारी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आइआरसीटीसी) के ज्वाइंट जनरल मैनेजर (जेजेएम) वायु नंदन शुक्ला ने शुक्रवार को अमृतसर में पत्रकारवार्ता में सांझा की। शुक्ला ने बताया कि ट्रेन का संचालन 25 अक्टूबर को अमृतसर से शुरू होगा, जिसका एक ठहराव चंडीगढ़ स्टेशन भी होगा।
ट्रेन अमृतसर से सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर चलेगी, जो ब्यास के रास्ते जालंधर और लुधियाना से निकलते हुए बाद दोपहर 1 बजे के करीब चंडीगढ़ पहुंचेगी। ट्रेन आगे अंबाला से कुरुक्षेत्र, पानीपत, सोनीपत, दिल्ली कैंट पहुंचेगी और राजस्थान के रेवाड़ी जंक्शन तक रेलगाड़ी में बोर्डिंग और डी-बोर्डिंग की सुविधा होगी।
ट्रेन में इकोनॉमी, स्टैंडर्ड और कंफर्ट श्रेणियों में विभाजित किया जाएगा। रेवाड़ी जंक्शन के बाद मध्य प्रदेश (एमपी) के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर के बाद इंदौर के ही ओंकारेश्वर और गुजरात के द्वारका में नागेश्वर और द्वारकाधीश के साथ ही साथ वेरावल के सोमनाथ मंदिर के दर्शन करने के बाद केवड़िया में स्टैच्यू आफ यूनिटी का भ्रमण करवाने के बाद लौटेंगे।
आइआरसीटीसी के जेजेएम वायु नंदन शुक्ला का कहना है कि ट्रेन के यात्रियों को अपने साथ मान्य पहचान पत्र लेकर आना लाजमी होगा। उसमें आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस आदि शामिल होगा। इसके साथ ही साथ मेडिकल सर्टिफिकेट भी लेकर आना अनिवार्य होगा।
रेवाड़ी के बाद यह ट्रेन सीधा उज्जैन ही रुकेगी। ट्रेन में यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। सभी कोच में एक टूर मैनेजर भी तैनात रहेगा। इसके अलावा मेडिकल सुविधा भी सफर के दौरान यात्रियों को मिलेगी। धार्मिक स्थलों की यात्रा के दौरान भी सुरक्षाकर्मी यात्रियों के साथ मौजूद रहेंगे। उज्जैन के महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर, द्वारका के नागेश्वर और सोमनाथ (गिर-सोमनाथ) ज्योतिर्लिंग मंदिरों के साथ गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर और केवड़िया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के दर्शन करवाए जाएंगे।
ट्रेन के यात्रियों के लिए शाकाहारी भोजन की व्यवस्था रेलवे विभाग करेगा। इसके अलावा आवास सहित ट्रांसपोर्ट, बीमा और सुरक्षा की सुविधा दी जाएगी। यह सब यात्रा पैकेज का हिस्सा होगा। शुक्ला ने कहा कि सफर में यात्रियों को उच्च गुणवत्ता का भोजन परोसा जाएगा। हालांकि स्मारकों के प्रवेश शुल्क सहित व्यक्तिगत खर्च इसमें शामिल नहीं होंगे। बता दें कि आइआरसीटीसी ने यात्रा को वन-स्टाप स्पिरिचुअल व कल्चरल टूरिज्म पैकेज'''' के रूप में प्रचारित किया है।
विभिन्न श्रेणियों में उपलब्ध सीटें व बुकिंग स्थिति
श्रेणी सीट बुकिंग
थर्ड ऐसी - कुल सीटें 70, बुक 70 , उपलब्ध 0
सेकंड ऐसी - कुल सीटें 52 , बुक 52, उपलब्ध 0
इकानमी स्लीपर - कुल सीटें 640, बुक 36, उपलब्ध 604
कुल सीटें - 762, बुक - 158, उपलब्ध - 604
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।