Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर में गोमांस फैक्ट्री का भंडाफोड़, रात में हत्या कर पैक करते थे मांस; इमरान देता था 15 से 20 हजार की सैलरी

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 11:20 AM (IST)

    अमृतसर में गोमांस फैक्ट्री चलाने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार किए गए हैं जिन्हें हिंदू संगठनों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा। मुख्य आरोपी मोहम्मद इमरान फरार है जिसकी तलाश जारी है। पकड़े गए आरोपियों ने स्वीकार किया कि इमरान उन्हें गोवंश की हत्या और मांस पैकेजिंग के लिए लाया था जिसके लिए उन्हें 15 से 20 हजार रुपये वेतन मिलता था।

    Hero Image
    अमृतसर में गोमांस की फैक्ट्री चलाने वाले चार गिरफ्तार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। पंजाब के अमृतसर जिले के चाटीविंड क्षेत्र में गोमांस की फैक्ट्री चलाने वाले चार आरोपितों को हिंदू संगठनों ने काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया है। हालांकि, इस मामले का मुख्यारोपित मोहम्मद इमरान अभी भी फरार चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। पकड़े गए आरोपितों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि मोहम्मद इमरान उन्हें यहा गोवंश की हत्या और मांस पैक कर आगे डिलीवरी करने के लिए लाया था।

    15 से 20 हजार की सैलरी पर करते थे काम

    सभी आरोपितों को 15 से 20 हजार रुपये तक वेतन दिया जाता था। गोवंश की हत्या रात के समय ही की जाती थी। पकड़े गए चार आरोपित यूपी के कुशीनगर निवासी नसीम अंसारी, लखनऊ के सलाहगंज गांव निवासी शानू, मेरठ के श्याम नगर निवासी इमरान, मेरठ के इस्लामनगर के गोकुलपुर निवासी हसीन मुकंद को रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

    सभी से अभी तक पूछताछ की जा रही है। मामले में मोहम्मद इमरान सहित पांच महिलाओं की भी पुलिस को तलाश है। पता चला है कि उक्त आरोपित गोवंश की हत्या का काम और मांस की साफ सफाई का काम करते थे और महिलाओं से पैकिंग का काम लिया जाता था।