Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के गुरुद्वारा नानक शीतल कुंड की बनेगी विशाल इमारत: लोंगोवाल

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 11 Jan 2019 09:25 PM (IST)

    अमृतसर बिहार में श्री गुरु नानक देव जी के चरण छोह प्राप्त शीतल कुंड में गुरुद्वारा की विशाल इमारत बनाने का प्रयास किया गया है। इस गुरुद्वारा की इमारत के निर्माण के लिए शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार की ओर से शिलान्यास किया गया गया। इस दौरान एसजीपीसी के अध्यक्ष गो¨बद ¨सह लोंगोवाल ने नितिश कुमार का धन्यावाद किया। कहा कि इस से सिखों के दिलों में उनका आदर सतकार बढा है।

    बिहार के गुरुद्वारा नानक शीतल कुंड की बनेगी विशाल इमारत: लोंगोवाल

    जागरण संवाददाता, अमृतसर

    बिहार में श्री गुरु नानक देव जी के चरण छोह प्राप्त शीतल कुंड में गुरुद्वारा की विशाल इमारत बनाने का प्रयास किया गया है। इस गुरुद्वारा की इमारत के निर्माण के लिए शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार की ओर से शिलान्यास किया गया गया। इस दौरान एसजीपीसी के अध्यक्ष गो¨बद ¨सह लोंगोवाल ने नितिश कुमार का धन्यावाद किया। कहा कि इस से सिखों के दिलों में उनका आदर सतकार बढा है। इस से बिहार और पंजाब के लोंगों का आपसी प्यार भी बढेगा। उन्होंने नितिश कुमार को श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए निमंत्रण पत्र भी दिया। लौंगोवाल ने बताया कि इस गुरुद्वारा की सुंदर इमारत की कार सेवा बाबा म¨हदर ¨सह यूके से करवाई जाएगी। जो कि अति आधुनिक सुविधाओं वाला लंगर हाल, पार्किंग, और सुंदर दरबार साहिब संगत के सहयोग से तैयार करवाएंगे। इस दौरान तख्त पटना साहिब के जत्थेदार ज्ञानी इकबाल ¨सह ने अरदास की। इस मौके पर मुख्यमंत्री नितिश कुमार ने संगत के साथ अपने विचार सांझा करते हुए इस पवित्र स्थान पर सुंदर इमारत गुरुद्वारा के निर्माण का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि गुरु गो¨बद ¨सह जी के 350 वें प्रकाश पर्व को बडे स्तर पर आयोजित किया गया है। सरकार टैंट सिटी की जगह को पक्का बनाया जाएगा। जिस का प्रबंध तख्त पटना साहिब के पास ही रहेगा। इस अवसर पर अकाल तख्त साहिब के कार्यवाहक जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत ¨सह , तख्त पटना साहिब के अध्यक्ष अवतार ¨सह हित, उपाध्यक्ष गुरमीत ¨सह , महासचिव म¨हदपाल ¨सह ढिल्लों, त्रिलोचन ¨संह, कमिक्कर ¨सह व हरबंस सिह आदि भी मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें