फाजिल्का में आज से शुरू होगी बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी, अटारी-वाघा बॉर्डर पर न हाथ मिलेंगे; न खुलेंगे दोस्ती के दरवाजे
भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण बंद हुई अटारी बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी फिर से शुरू होने जा रही है। फाजिल्का में यह मंगलवार से शुरू हो रही है जबकि अटारी में तैयारियों के आदेश जारी हो गए हैं तिथि अभी स्पष्ट नहीं है। रिट्रीट सेरेमनी बंद होने से दुकानदारों को भारी नुकसान हो रहा था क्योंकि वे सैलानियों पर निर्भर थे।

जागरण टीम, अमृतसर। भारत-पाकिस्तान के बीच बने तनाव के कारण सात मई से अमृतसर के अटारी बॉर्डर सहित फाजिल्का और फिरोजपुर में बंद की गई रिट्रीट सेरेमनी दोबारा शुरू होने जा रही है। फाजिल्का में यह मंगलवार से शुरू हो रही है, जबकि अटारी सीमा पर इसकी तैयारियों के आदेश दे दिए गए हैं, लेकिन यह कब से शुरू होगी, इसके बारे में अभी कोई स्पष्ट संदेश नहीं दिया गया है।
बता दें कि अटारी सीमा पर 20 से 25 हजार लोग प्रतिदिन रिट्रीट सेरेमनी देखने पहुंचते हैं, जबकि सप्ताह अंत में यह आंकड़ा 30 से 35 हजार तक पहुंच जाता है। दोनों देशों के बीच तनाव के कारण रिट्रीट सेरेमनी बंद होने से यहां के दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा था। इनमें से अधिकतर दुकानदार इन सैलानियों के आने पर ही निर्भर रहते हैं। रिट्रीट सेरेमनी दोबारा से शुरू होने की सूचना से स्थानीय दुकानदारों के चेहरे पर रौनक आने लगी है।
फिरोजपुर में कब से होगी रिट्रीट सेरेमनी
बता दें कि फाजिल्का में रिट्रीट सेरेमनी का समय शाम छह बजे निर्धारित किया गया है, जबकि दर्शकों को कम से कम आधे घंटे पहले, यानी शाम 05:30 बजे तक प्रवेश स्थल पर पहुंचने को कहा गया है। फिरोजपुर में रिट्रीट सेरेमनी कब से शुरू होगी, इसके बारे में भी अभी स्पष्ट नहीं किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।