बटाला रोड पर खुला आधार सेवा केंद्र
नया आधार कार्ड बनाने तथा उसके संशोधन के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

संवाद सहयोगी, अमृतसर : नया आधार कार्ड बनाने तथा उसके संशोधन के लिए लोगों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। बटाला रोड स्थित आधार सेवा केंद्र के खुलने के कारण लोगों को अब काफी राहत मिलेगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए आधार सेवा केंद्र के आपरेशन मैनेजर जितेंद्र कुमार ने कहा कि लोगों को नया आधार कार्ड बनाने तथा उसमें संशोधन करवाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। भारत सरकार की ओर से लोगों की सुविधा के लिए अमृतसर में आधार सेवा केंद्र बनाया गया है। इस आधार सेवा केंद्र में आधार कार्ड से संबंधित सभी कार्य किए जा रहे हैं। टोकन सिस्टम के जरिए लोगों को सुविधा दी जा रही है। ताकि वह किसी तरह की परेशानी में ना आए।
उन्होंने कहा कि अक्सर देखने में आता है कि लोगों को आधार कार्ड बनाने तथा उसमें संशोधन कराने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता हैं तथा उनको कई बार अधिक पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं जो कि ग्राहकों का शोषण है। आधार सेवा केंद्र में किसी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी। महामारी के दिनों में बिना मास्क के अंदर प्रवेश नहीं किया जाएगा। हर एक ग्राहक मास्क, पैन कार्ड व कोविड-19 के अनुसार ही आधार सेवा केंद्र में कार्य किया जा रहा है। यहां पर काम करवाने आने वालों की सुविधा का भी ध्यान रखा गया है।
उन्होंने लोगों से अपील की कि वह अगर किसी तरह की भी कोई आधार कार्ड संबंधी जानकारी चाहते हैं तो वह सेंटर से संपर्क कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।