Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीले रंगों के परिधान से सजे ठाकुर, लोगों ने पीले व्यंजनों का लगाया भोग

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 05 Feb 2022 08:04 PM (IST)

    बसंत पंचमी पर्व शनिवार को श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    पीले रंगों के परिधान से सजे ठाकुर, लोगों ने पीले व्यंजनों का लगाया भोग

    कमल कोहली, अमृतसर : बसंत पंचमी पर्व शनिवार को श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने पीले रंग के व्यंजन बनाकर भगवान श्री ठाकुर जी को भोग लगाकर परिवार की सुख शांति के लिए अराधना की। मंदिरों में इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। कई जगह मां सरस्वती की पूजा अर्चना करके परिवार की सुख शांति के लिए आराधना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री दुग्र्याणा तीर्थ परिसर में बसंत पंचमी पर भगवान श्री ठाकुर जी को पूजा अर्चना की गई। मंदिर में सभी विग्रहों को पीले रंग के परिधान पहनाए गए। मुख्य पुजारी ओमप्रकाश व अन्य पुजारियों द्वारा बसंत पंचमी पर पूजा अर्चना की गई तथा ठाकुर जी को भोग लगाया गया। लोगों को पीले रंग का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में भगवान श्री ठाकुर जी के दरबार में होली के आगमन की शुरुआत की गई तथा वृंदावन की तर्ज पर झंडा लगाया गया।

    इस अवसर पर महामंत्री अरुण खन्ना ने बताया कि बसंत पंचमी पर मंदिर परिसर में पूरे धार्मिक परंपरा के साथ कार्यक्रम करवाए गए। इस अवसर पर एडवोकेट रमेश शर्मा, राज वधवा, इंजीनियर रमेश शर्मा तथा अन्य कमेटी सदस्य भी शामिल थे।

    शिवाला बाग भाइयां में सरस्वती का पूजन किया गया। श्री रघुनाथ मंदिर में भी सरस्वती का पूजन किया गया। इस अवसर पर राजकुमार पप्पू, जोगिदर पाल, कमल कुमार तथा अन्य सदस्य शामिल थे।

    श्री आरती शिव दुर्गा मंदिर करतार नगर में परम पूज्य आरती देवा जी महाराज के सानिध्य में बसंत पंचमी का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सुमित शास्त्री भी शामिल थे।

    गद्दी श्री बावा लाल दयाल जी कर्मो डियोढी में महंत अनंत दास जी महाराज के सानिध्य में बसंत पंचमी पर भजन मंडलियों द्वारा मां सरस्वती का आराधना की गई। मंदिर महाकाली गुफा वाला में महामंडलेश्वर मनोज जी महाराज की अध्यक्षता में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई।

    इनरव्हील क्लब अमृतसर साउथ की ओर से बसंत पंचमी का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य तौर पर पहुंची ऑल इंडिया महिला कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर सुरभि वर्मा ने कहा कि हमें बसंत पंचमी पर अपनी धार्मिक विरासत को संभाल कर रखना चाहिए। क्लब की प्रधान अमरजीत कौर अरोड़ा, डॉक्टर कंवल इंदर, सारिका सिंह, अमरजीत, डोली तथा अन्य महिलाएं शामिल थी। इस अवसर पर पीले रंग का केक काटकर बसंत पंचमी की खुशी मनाई गई।

    श्री कृष्ण बाल यंग सभा कटरा दूलो की ओर से मंदिर परिसर में बसंत पंचमी पर श्री गणेश महाराज जी की प्रतिमा सुशोभित की गई। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ओमप्रकाश सोनी, अरुण कुमार पप्पल, विकास सोनी, मनीष कुमार, पंकज डोगरा, लाभ खन्ना, सौरभ कुमार, हिमांशु सेठी, राजेंद्र कुमार, सोहन मेहता, आदित्य सूरी, मोंटू जेटली, सोनू पहलवान, सुशील कुमार, अनिल कपूर, अजीत सोनी, यशपाल शामिल थे।

    अमृता हाई स्कूल रामबाग में बसंत पंचमी पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। बच्चों द्वारा मां सरस्वती की आराधना की गई। इस अवसर पर अमृत ओसाहन, राजा बलविदर तथा अन्य लोग शामिल थे।