Move to Jagran APP

घुसपैठ में लव एंगल या जासूसी, अटारी बार्डर पर काबू बांग्‍लादेशी ने सुरक्षा एजेेंसियों काे उलझाया

अटारी बार्डर पर पकड़े गए बांग्‍लादेशी ने अपने बयानाें से सुरक्षा एजेंंसियों को उलझा दिया है। वह पाक युवती से मिलने के लिए सीमा पार जाने बात कर रहा है लेकिन उस पर जासूसी का शक है!

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Tue, 02 Jun 2020 11:18 AM (IST)Updated: Tue, 02 Jun 2020 01:36 PM (IST)
घुसपैठ में लव एंगल या जासूसी, अटारी बार्डर पर काबू बांग्‍लादेशी ने सुरक्षा एजेेंसियों काे उलझाया
घुसपैठ में लव एंगल या जासूसी, अटारी बार्डर पर काबू बांग्‍लादेशी ने सुरक्षा एजेेंसियों काे उलझाया

अमृतसर, जेएनएन। पाकिस्तान जाने की फिराक में धरे गए बांग्लादेशी घुसपैठिया ने अपने बयानों से उलझा दिया है। उसने बताया है कि उसका पाकिस्‍तानी एक युवती से सोशल मी‍डिया के माध्‍यम से प्‍यार हुआ था और उससे मिलने वह पाकिस्‍तान जाना चाहता था। दूसरी ओर, सुरक्षा एजेंसियों को उस पर जासूसी का शक है। बताया जाता है कि यह बांग्‍लोदेशी लगातार अपने बयान बदल रहा है। शक है कि उसके कुछ अन्‍य साथी अमृतसर या इसके आसपास छिपा हो सकता है। उधर उसे

loksabha election banner

पूरे मामले में अब यह उलझन पैदा हो गई है कि अटारी बार्डर के पास पकड़ा गया नैन मियांह अब्दुल्ला अंतरराष्ट्रीय भारत पाक सीमा पर सेना की जासूसी करने के लिए रुका था या अपने प्रेमिका को पाने के लिए कंटीली तार पार करना चाहता थाl सुरक्षा एजेंसियों की हिरासत में पिछले दो दिन से अब्दुल्ला लगातार स्टेटमेंट बदल रहा है। इससे सुरक्षा एजेंसियां काफी सकते में हैl

नैन मियांह द्वारा बार-बार स्टेटमेंट बदलने से सुरक्षा एजेंसियां सकते में

सूत्राें के अनुसार, इस बांग्‍लादेशी युवक ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह लाॅकडाउन के दौरान बांग्लादेश से पहले कोलकाता और फिर अमृतसर पैदल ही पहुंच गया। जांच कर रही एजेंसियों को आरोपित की यह बात हजम नहीं हो रही। आशंका जताई जा रही है कि अब्दुल्ला कर्फ्यू से पहले ही अमृतसर में छिपा बैठा था और मौका मिलते ही वह भारत-पाकिस्‍तान सीमा पर पहुंच गया। 

सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि कर्फ्यू और लॉकडाउन के दौरान कोलकाता से पैदल अमृतसर आना काफी कठिन था। सुरक्षा एजेंसियां उससे विभिन्‍न एंगल से पूछताछ कर रही हैं। पता लगाया जा रहा है कि भारतीय सैन्य ठिकानों के उसने गुप्त दस्तावेज कहीं छुपा कर तो नहीं रखे हैं। आरोपित सुरक्षा एजेंसियों के सामने कबूल कर रहा है कि वह सोशल मीडिया के मार्फत पाकिस्तान की एक लड़की से बात किया करता था। पाकिस्‍तानी प्रेमिका ने उसे कहा था कि अगर वह पाकिस्तान आ जाए तो वह उससे निकाह कर लेगीl

उसने पाकिस्तान में उस लड़की रुबीना की रिहायश कराची में बता रहा है तो कभी लाहौर बता रहा है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां आरोपित पर नजर रखे हुए हैं। नाम नहीं छापने पर सुरक्षा एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि अब्दुल्ला का कोई और साथी भी अमृतसर या उसके आसपास के क्षेत्र में छुपा हो सकता है।

बता दें कि अटारी में भारत-पाक सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने रविवार देर रात पाकिस्तान जाने की फिराक में इस बांग्लादेशी गिरफ्तार किया था। उसकी पहचान बांग्लादेश के शरीयातपुर निवासी नैन मियांह उर्फ अब्दुल्ला के रूप में रूप में हुई है। घरिंडा थाने की पुलिस ने इस संबंध में उसके खिलाफ केस दर्ज किया था।। इसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं। आशंका जताई जा रही है कि आरोपित पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ का एजेंट हो सकता है।

बीएसएफ की पांच कंपनी के कमांडर कृष्ण कुमार ने बताया कि बताया था कि रविवार की रात वह जवानों के साथ अटारी सरहद पर पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस बीच उन्हें झाडिय़ों के बीच किसी के छुपे होने का आभास हुआ। बीएसएफ के जवानों ने तुरंत उसे घेर लिया। पूछताछ में आरोपित अबदुल्ला ने बताया कि वह बांग्लादेश से यहां पहुंचा है और किसी तरह पाकिस्तान जाने का प्रयास कर रहा है। उधर, घरिंडा पुलिस के सब इंस्पेक्टर हरदीप सिंह ने बताया कि सोमवार को अब्दुल्ला को कोर्ट में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था।

बीएसएफ मार चुकी है कई घुपैठिये

भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के जवान घुसपैठियों को मार चुके हैं। लेकिन घुसपैठ की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं। 9 फरवरी 2017 को बीएसएफ के जवानों ने दो पाक घुसपैठियों को मार गिराया था। इसके बाद 9 दिसंबर 2018 को बीएसएफ ने पाक घुसपैठिये को मार दिया था। घुसपैठ की आड़ में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई हथियार और हेरोइन की तस्करी करवाने से बाज नहीं आ रही।

यह भी पढ़ें: मास्‍क जरूर पहनें, लेकिन जानें किन बातों का रखना है ध्‍यान, अन्‍यथा हो सकता है हाइपरकेपनिया



यह भी पढ़ें: डॉलर की चकाचौंध भूल गए थे अपना वतन, अब गांव की मिट्टी में रमे पंजाब के युवा

यह भी पढ़ें: 100 लाेगों को जाना था औरंगाबाद, बैठा दिया अररिया की ट्रेन में, खाने को मिलीं चार पूडि़यां व चटनी


यह भी पढ़ें: खुद को मृत साबित कर US जाकर बस गया, कोरोना के डर से 28 साल बाद पंजाब लौटा तो खुली पोल

यह भी पढ़ें: दादी से मिलने मालगाड़ी से चला गया किशोर, दो माह तक लखनऊ में भटकता रहा, डीसी ने पहुंचाया


 यह भी पढ़ें: वंडर गर्ल है म्‍हारी जाह्नवी, दुनिया भर के युवाओं की आइकॉन बनी हरियाणा की 16 की लड़की 

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.