श्रद्धापूर्वक मनाया बाबा खेतरपाल जी का वार्षिक जोड़ मेला
गांव ठट्ठगढ़ में धन-धन बाबा खेतरपाल जी का वार्षिक जोड़ मेला संत बलविंदर सिंह कल्याण की अगुआई व इलाका निवासियों के सहयोग से मनाया गया।
संवाद सूत्र, झब्बाल : गांव ठट्ठगढ़ में धन-धन बाबा खेतरपाल जी का वार्षिक जोड़ मेला संत बलविंदर सिंह कल्याण की अगुआई व इलाका निवासियों के सहयोग से मनाया गया।
इस मौके भूपिंदर सिंह सोनो, बाबा इंद्र शाह जी ने बताया कि बाबा खेतरपाल जी के वार्षिक जोड़ मेले में संगत ने माथा टेका और सरबत के भले की प्रार्थना की। पूरा दिन संगतों के लिए लंगर भी लगाया गया। उन्होंने कहा कि रात के समय कव्वाल महफिल लगाई गई। इस मौके सरपंच राणा संधू ठट्ठगढ़, जसबीर सिंह बिल्ला, बाबा सोनो शाह जी, जसबीर सिंह, बलराम सिंह, सरदीप सिंह, दलजीत सिंह, अजयपाल सिंह मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।