Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रद्धापूर्वक मनाया बाबा खेतरपाल जी का वार्षिक जोड़ मेला

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 08 Aug 2020 11:34 PM (IST)

    गांव ठट्ठगढ़ में धन-धन बाबा खेतरपाल जी का वार्षिक जोड़ मेला संत बलविंदर सिंह कल्याण की अगुआई व इलाका निवासियों के सहयोग से मनाया गया।

    श्रद्धापूर्वक मनाया बाबा खेतरपाल जी का वार्षिक जोड़ मेला

    संवाद सूत्र, झब्बाल : गांव ठट्ठगढ़ में धन-धन बाबा खेतरपाल जी का वार्षिक जोड़ मेला संत बलविंदर सिंह कल्याण की अगुआई व इलाका निवासियों के सहयोग से मनाया गया।

    इस मौके भूपिंदर सिंह सोनो, बाबा इंद्र शाह जी ने बताया कि बाबा खेतरपाल जी के वार्षिक जोड़ मेले में संगत ने माथा टेका और सरबत के भले की प्रार्थना की। पूरा दिन संगतों के लिए लंगर भी लगाया गया। उन्होंने कहा कि रात के समय कव्वाल महफिल लगाई गई। इस मौके सरपंच राणा संधू ठट्ठगढ़, जसबीर सिंह बिल्ला, बाबा सोनो शाह जी, जसबीर सिंह, बलराम सिंह, सरदीप सिंह, दलजीत सिंह, अजयपाल सिंह मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें