Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अटारी बॉर्डर से रिट्रीट सेरेमनी देख लौट रहे पर्यटकों से लूट की कोशिश, छीना-झपटी में पलटा ई-रिक्शा; चार लोग घायल

    Updated: Wed, 25 Jun 2025 02:52 PM (IST)

    अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा से रिट्रीट सेरेमनी देखकर लौट रहे सैलानियों पर बाइक सवार लुटेरों ने हमला कर दिया। खासा के पास महिला का पर्स छीनने की कोशिश के दौरान ई-रिक्शा पलट गया, जिससे चार सैलानी और चालक घायल हो गए। झारखंड के एक परिवार के सदस्य घायल हुए हैं। पुलिस लुटेरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।  

    Hero Image

    अटारी बॉर्डर से रिट्रीट सेरेमनी देख लौट रहे पर्यटकों से लूट की कोशिश (घायल पर्यटक)


    संवाद सहयोगी, अमृतसर। भारत पाकिस्तान अंतराष्ट्रीय सीमा पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी देखकर ई-रिक्शा से अमृतसर आ रहे सैलानियों से बाइक सवार लुटेरों ने लूट की कोशिश की है। खासा के नजदीक बाइक सवार लुटेरों द्वारा महिला का पर्स छीनते हुए धक्का-मुक्की के दौरान ई-रिक्शा पलट गया और चार सैलानी जख्मी हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहगीरों ने सैलानियों को छेहरटा के पुरानी चुंगी स्थित अमृतसर गोल्डन अस्पताल में भर्ती कराया। थाना घरिंडा के प्रभारी अमनदीप ने बताया कि लुटेरों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

    दो युवकों ने किया ई-रिक्शा का पीछा

    ऑटो चालक प्रिंस निवासी पंडोरी मजीठा ने बताया कि वह यात्रियों को बॉर्डर से रिट्रीट सेरेमनी दिखाकर शाम सात बजे अमृतसर के रेलवे स्टेशन के पास छोड़ने जा रहा था।

    खासा के करीब पहुंचते ही बाइक सवार दो युवकों ने ई रिक्शा का पीछा करना शुरू कर दिया। मोटरसाइकिल सवार दो युवकों में से एक ने ऑटो में बैठी झारखंड की खुशी नामक महिला के हाथ में पकड़ा पर्स छीनने का प्रयास किया।

    हेल्पलाइन 112 पर दी गई सूचना

    महिला ने मजबूती के साथ पर्स को पकड़े रखा। इस दौरान ई रिक्शा में बैठे उसके परिवार के बाकी सदस्य भी साथ आ गए। खींचतान के दौरान ऑटो पलट गया, जिसके बाद उक्त लुटेरे फरार हो गए।

    उन्होंने तुरंत पुलिस हेल्पलाइन 112 पर सूचना दी। ऑटो सवार पर्यटकों में राजेश कुमार शा निवासी अमर गैरेज के पीछे, कुम्हार पाड़ा रोड, सोनमालंगल दुमका, झारखंड ने बताया कि वह रिट्रीट सेरेमनी देखकर बॉर्डर से आ रहे थे तभी रास्ते में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने लूटपाट की कोशिश की, इस दौरान ऑटो पलट गया। इससे पत्नी सुनीता देवी के दाहिने पैर तथा बेटी खुशी के माथे और पैर में गंभीर चोटें आईं और ऑटो चालक को भी चोटें आईं हैं।