अटारी-वाघा बॉर्डर पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी बंद, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच BSF का बड़ा फैसला
अटारी सीमा पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी दर्शकों के लिए रद्द कर दी गयी है। भारत-पाक तनाव के कारण यह फैसला लिया गया है। पहलगाम हमले के बाद से ही पर्यटकों की संख्या में कमी आई थी। एयर स्ट्राइक के बाद बीएसएफ ने सुरक्षा कारणों से यह कदम उठाया है।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। भारत-पाकिस्तान के बीच अटारी-वाघा सीमा पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी दर्शकों के लिए रद्द कर दी गई है।
पहलगाम हमले के बाद से ही भारत और पाक के बीच पैदा हुए तनाव को देखते हुए रूटीन में भी रिट्रीट सेरेमनी देखने कम पर्यटक आ रहे थे।
मंगलवार को देर रात हुए एयर स्ट्राइक के बाद दर्शकों के लिए रिट्रीट सेरेमनी फिलहाल बंद कर दी गयी है। बीएसएफ की ओर से रिट्रीट सेरेमनी बंद करने का पोस्टर भी आईसीपी के बाहर लगा दिया गया है।
अटारी वाघा सरहद पर रिट्रीट सेरेमनी देखने पहुंचे गुजरात से आए सैलानी भारत माता की जय के जय घोष करते हुए। बीएसएफ द्वारा रिट्रीट सेरेमनी में लोगों का प्रवेश बंद कर दिया है।
पाकिस्तान में सेना ऑपरेशन सिंदूर
भारतीय सेना ने मंगलवार-बुधवार रात करीब एक बजकर 44 मिनट पर पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी ठिकानों पर एयर स्टाइक की। भारत ने इसे ‘आपरेशन सिंदूर’ नाम दिया है। भारत ने बहावलपुर में जैश के सरगना मसूद अजहर व लश्कर सरगना हाफिस सईद के अड्डों सहित नौ आतंकी ठिकानों पर एकसाथ बमबारी की। इस हमले में 26 आतंकी मारे गए हैं और 44 घायल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।