अटारी बॉर्डर पर नहीं हुआ मिठाइयों का आदान-प्रदान, इस बार नहीं खोले गए गेट; BSF के DG ने की जवानों की वीरता की सराहना
स्वतंत्रता दिवस पर अटारी बॉर्डर पर मिठाइयों का आदान-प्रदान नहीं हुआ क्योंकि सीमा पार से गतिविधियों के कारण औपचारिकता स्थगित कर दी गई। ऑपरेशन सिंदूर के बाद अटारी सीमा पर रिट्रीट सेरेमनी के दौरान गेट भी बंद कर दिए गए थे। बीएसएफ के डीजी शदलजीत सिंह चौधरी ने अमृतसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस बार अटारी बॉर्डर पर मिठाइयों का आदान-प्रदान नहीं हुआ। हाल ही में सीमा पार से बढ़ी गतिविधियों और ऑपरेशन सिंदूर के बाद बनी परिस्थितियों के चलते यह औपचारिकता स्थगित कर दी गई है।
अटारी बॉर्डर पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर साल भारतीय सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तानी रेंजर्स आपसी सौहार्द्र बनाए रखने के संकेत के रूप में मिठाइयों का आदान-प्रदान करते रहे हैं।
यह पहल दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण रिश्तों के बावजूद एक सकारात्मक परंपरा के रूप में देखी जाती थी, लेकिन इस बार माहौल पूरी तरह अलग था। ऑपरेशन सिंदूर के बाद अटारी सीमा पर रिट्रीट सेरेमनी के दौरान दोनों देशों के खोले जाने वाले गेट भी बंद कर दिए गए थे।
वहीं, देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक (डीजी) शदलजीत सिंह चौधरी, आईपीएस ने आज बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय, अमृतसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर एडीजी बीएसएफ सतीश एस खंडारे आईपीएस, आईजी बीएसएफ पंजाब डा. अतुल फुलजले सहित वरिष्ठ अधिकारी और बीएसएफ के जवान उपस्थित थे।
डीजी बीएसएफ ने सभी बीएसएफ कर्मियों और उनके परिवारों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए भारत की संप्रभुता की रक्षा के लिए बीएसएफ के अटूट संकल्प को दोहराया। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के सर्वोच्च बलिदान को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सुरक्षा बल के जवानों को नमन किया।
डीजी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान बीएसएफ कर्मियों द्वारा दिखाए गए साहस और वीरता की सराहना की। उन्होंने कहा कि बीएसएफ हमेशा हर परिस्थिति में देश की सीमाओं की रक्षा के लिए तत्पर है।
पंजाब भर में बीएसएफ के सभी मुख्यालयों और इकाइयों में तिरंगा फहराया गया। फ्रंटियर मुख्यालय जालंधर में डीआईजी (पीएसओ) सीएच सेथुराम ने समारोह का नेतृत्व किया, जबकि संयुक्त जांच चौकी (जेसीपी) अटारी पर डीआईजी बीएसएफ अमृतसर ने ध्वज फहराया।
इस अवसर पर सीमा पर तैनात जवानों के उत्साह और देशभक्ति का जज्बा देखने लायक था। बीएसएफ के अधिकारियों ने यह संदेश दिया कि देश की आजादी और सुरक्षा सर्वोपरि है और इसके लिए हर बलिदान देने को तैयार रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।