अटारी बॉर्डर: ईद पर भी न गेट खुले न मिलाए हाथ, नहीं हुई भारत-पाकिस्तान में मुबारकबाद
अमृतसर में भारत-पाक बॉर्डर पर ईद-उल-अजहा (बकरा ईद) के अवसर पर कोई गेट नहीं खोला गया और न ही मुबारकबाद का आदान-प्रदान हुआ। पहलगाम हमले के कारण दोनों देशों के बीच तनाव है जिसके चलते मिठाइयों और फलों का आदान-प्रदान नहीं हुआ। परेड के दौरान भी गेट नहीं खोले गए और जवानों ने हाथ नहीं मिलाया। पहलगाम हमले के बाद भारत ने अटारी बाघा बॉर्डर को बंद कर दिया था।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। मुस्लिम भाईचारे के त्योहार ईद-उल-अजहा अर्थात बकरा ईद पर भारत-पाक बॉर्डर पर न गेट खुले और न ही दोनों देशों में ईद की मुबारकबाद हुई। जब भी दोनों मुल्कों के बीच बेहतर रिश्ते होते हैं तो दोनों ही ओर से अपने-अपने खास पर्व-त्योहार पर एक दूसरे को तोहफे, जिसमें मिठाइयां व फल होते हैं, का आदान-प्रदान होता है।
इस बार पहलगाम हमले के चलते दोनों ओर से माहौल तल्ख है। परेड के दौरान भी गेट नहीं खोले जाते, न ही जवान एक-दूसरे से हाथ मिलाते हैं। शनिवार को भी हाथ मिलाने की कोई पहल नहीं हुई।
बता दें कि पहलगाम हमले के बाद भारत ने अटारी बाघा बॉर्डर को बंद कर दिया था। साथ ही भारत में रहने वाले सभी पाकिस्तानियों का वीजा खत्म कर दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।