Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: अटारी सीमा पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी, भारतीय जवानों ने दिखाया गजब का शौर्य; दंग रह गए पाकिस्तानी

    By Jagran NewsEdited By: MOHAMMAD AQIB KHAN
    Updated: Tue, 15 Aug 2023 09:00 PM (IST)

    स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अटारी सीमा पर रिट्रीट सेरेमनी में अपनी भाव भंगिमाओ से बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी रेंजर्स के जवानों को भयभीत कर दिया। उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में परेड करने वाले जवानों में जज्बा और जोश से भरी भाव भंगिमाएं दिखाई। जवानों ने अपने पांव को सिर के ऊपर से जब जमीन पर पटका तो उस तरफ देख रहा दुश्मन खौफजदा हो गया।

    Hero Image
    अटारी सीमा पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी, भारतीय जवानों ने दिखाया गजब का शौर्य : जागरण

    अमृतसर, जागरण संवाददाता: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अटारी सीमा पर वंदे मातरम और भारत माता की जय के घोष गूंजे। खचाखच भरी दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों ने जोश और उत्साह के साथ रिट्रीट सेरेमनी देखी बीएसएफ के जवानों का जोश देखते ही बनता था। रिट्रीट सेरेमनी में अपनी भाव भंगिमाओ से बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी रेंजर्स के जवानों को भयभीत कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान स्थित वाघा सीमा की दर्शक दीर्घा में बैठे पाकिस्तान के लोग भी बीएसएफ जवानों का जोश और जुनून देखकर दंग रह गए। राष्ट्रीय ध्वज समारोह में मुटियारों ने गिद्दा प्रस्तुत किया। पंजाब की लोक बोलियों में शामिल देशभक्ति के टप्पे व बोलियां सुनाई दी।

    रिट्रीट शुरू होने से पहले लोगों विशेषकर महिलाओं ने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज पकड़कर अटारी सीमा पर देशभक्ति के नारे लगाए। सीमा सुरक्षा बल के जवानों की दहाड़ ने दुश्मनों को यह अहसास करवा दिया की मां भारती की रक्षा के लिए खून का अंतिम कतरा भी न्योछावर करने में पीछे नहीं हटने वाले हैं।

    उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में परेड करने वाले जवानों में जज्बा और जोश से भरी भाव भंगिमाएं दिखाई। जवानों ने अपने पांव को सिर के ऊपर से जब जमीन पर पटका तो उस तरफ देख रहा दुश्मन खौफजदा हो गया। बीएसएफ की महिला प्रहरी ने हाथों में हथियार उठाकर अदम्य साहस का परिचय दिया।

    दोनों देशों के बीच मिठाइयों का आधान प्रदान हुआ

    इससे पूर्व स्वतंत्रता दिवस पर मंगलवार सुबह दोनों देशों के बीच मिठाइयों का आधान प्रदान हुआ। बीएसएफ के डीआईजी संजय गौड़ ने बीएसएफ जवानों के नाम संदेश दिया। उन्होंने कहा कि बीएसएफ देश की पहली रक्षा पंक्ति है बीएसएफ के जवान ही देश की सुरक्षा के लिए कृत संकल्प हैं।