Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Attari Border Closed: अटारी बॉर्डर बंद! पाकिस्तान जाने वाले भारतीयों को BSF ने वापस भेजा, रिट्रीट सेरेमनी रोकी गई

    Updated: Thu, 24 Apr 2025 12:29 PM (IST)

    भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से आने-जाने वाले सड़क मार्ग अटारी-वाघा सीमा को बंद कर दिया है। इससे पाकिस्तान और भारत आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के जत्थों और अफगानिस्तान से होने वाले व्यापार पर बहुत असर पड़ेगा। अटारी सीमा पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी भी लोगों के लिए बंद कर दी गई है।

    Hero Image
    बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा, बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान से आने जाने वाले सड़क मार्ग अटारी-वाघा सीमा को बंद कर दिया है।

    अटारी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट(आईसीपी) के बाद होने और पाकिस्तान के नागरिकों का वीजा रद करने के बाद आज अटारी सीमा से पाकिस्तान जाने के लिए लोगों का क्रम शुरू हो गया है। अटारी सड़क मार्ग बंद होने का सबसे ज्यादा असर पाकिस्तान व भारत आने जाने वाले श्रद्धालुओं के जत्थों पर पड़ेगा, वहीं अफगानिस्तान से होने वाले व्यापार पर भी इसका असर पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कस्टम ड्यूटी 200 प्रतिशत तक बढ़ी

    भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से रिश्ते खराब चल रहे हैं। दोनों देशों के बीच साल 2019 से व्यापार बंद है। पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को मोस्ट फेवर्ड नेशन के दर्जे वाली लिस्ट से हटा दिया था।

    नतीजन, पाकिस्तान से आयात होने वाली चीजों पर वसूली जाने वाली कस्टम ड्यूटी 200 प्रतिशत तक बढ़ गई। सरकार के इस फैसले के बाद भारतीय व्यापारियों ने पाकिस्तान से आयात लगभग खत्म कर दिया था। आइसीपी अटारी भारत का पहला जमीनी पोर्ट है। यह पाकिस्तान के साथ व्यापार का एकमात्र सड़क मार्ग है।

    रिट्रीट सेरेमनी होगी लेकिन गेट बंद रहेंगे    

    आइसीपी 120 एकड़ में फैला हुआ है और सीधे नेशनल हाईवे-1 से जुड़ा है। यह अफगानिस्तान से आने वाले माल के लिए भी एक अहम मार्ग है। इसके अलावा बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के आईजी अतुल फुलजेले ने पुष्टि की है कि अटारी सीमा पर रिट्रीट सेरेमनी होगी, लेकिन गेट बंद रखे जाएंगे। बीएसएफ के जवान पाक रेंजर्स के साथ हाथ नहीं मिलाएंगे।

    यह भी पढ़ें- पहलगाम हमले के बाद पठानकोट की सीमा सील, धर्मिक स्थलों की बढ़ी सुरक्षा; हरिमंदिर साहिब में 150 सुरक्षाकर्मी की तैनाती