Amritsar में गुंडागर्दी का नंगा नाच, हमलावरों ने घर पर बरसाईं कांच की बोतलें और ईंट-पत्थर; 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
Amritsar Crime पंजाब के अमृतसर में हमलावरों ने गुंडागर्दी का नंगा नाच किया। करीब 25-30 हमलावर तेजधार हथियारों और ईंट-पत्थर व बोतले लेकर आए और एक घर पर ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, अमृतसर। थाना सदर के अधीन आते नेहरू कॉलोनी सुखे दी हवेली के नजदीक रविवार की शाम को जमकर गुंडागर्दी का नंगा नाच हुआ। इस दौरान करीब 25-30 हमलावर तेजधार हथियारों और ईंट-पत्थर व बोतले लेकर आए और एक घर पर हमला कर दिया।
गाड़ियों के शीशे भी तोड़े
एक युवक के साथ बुरी तरह से मारपीट की गई, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। इसके अलावा एक महिला के सिर पर भी ईंट लगी है जो इस समय अस्पताल में उपचाराधीन है। इस हमले में हमलावरों ने एक मोटर साइकिल के साथ-साथ इलाके में लगी करीब 6-7 गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए।
हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और इलाका निवासियों की मांग है कि हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस ने अंकुश, उसके पिता राज कुमार, सिमनर निवासी मीरशाह सहित करीब 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।