Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तरनतारन में ड्यूटी जाने के लिए नहाने गया ASI, पांव फिसलने से सिर में लगी चोट; इलाज के दौरान मौत

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 03:39 PM (IST)

    तरनतारन पुलिस लाइन में तैनात एएसआई प्रभदेव सिंह की सिर में चोट लगने से मौत हो गई। स्नान करते समय पैर फिसलने से उनके सिर पर गंभीर चोट आई जिसके बाद अस्प ...और पढ़ें

    Hero Image
    एएसआई प्रभदेव सिंह की सिर पर चोट लगने से मौत।

    जागरण संवाददाता, तरनतारन। पुलिस लाइन में तैनात एएसआई प्रभदेव सिंह की सिर पर चोट लगने के कारण मौत हो गई। सिविल अस्पताल से शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

    एएसआई प्रभदेव सिंह के भाई गुरदेव सिंह आरटीओ कार्यालय में बतौर जूनियर अस्सिटेंट तैनात हैं। प्रभदेव सिंह (53) की ड्यूटी पुलिस लाइन में थी। सुबह आठ बजे ड्यूटी पर जाने के लिए प्रभदेव सिंह स्नान कर रहे थे।

    जिस दौरान पांव फिसलने के कारण सिर पर गंभीर चोट पहुंची। भाई गुरदेव सिंह ने बताया कि वह अपने भाई को इलाज के लिए गुरु नानक देव सुपर स्पेशलिटी अस्पताल लेकर गए। डॉक्टरों ने बताया कि चोट दौरान सिर के भीतर रक्त बह चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉक्टरों ने ऑपरेशन का सुझाव दिया। जिस दौरान उनकी मौत हो गई। प्रभदेव सिंह का बेटा अर्शदीप सिंह कनाडा से लौटा। जिसके बाद अंतिम संस्कार किया गया।

    एसएसपी अभिमन्यु राणा, एसपी रिपुतपन सिंह, डीएसपी प्रीतइंद्र सिंह, कमलजीत सिंह औलख, थाना सदर प्रभारी कश्मीर सिंह ने परिवार के साथ दुख व्यक्त किया।