अमृतसर में सीआईए दफ्तर में एएसआई की संदिग्ध मौत, लाइसेंसी रिवॉल्वर से चली थी गोली; पुलिस ने शुरू की जांच
अमृतसर के सीआईए-2 दफ्तर में एएसआई जतिंदर सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि एएसआई को उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली लगी। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह आत्महत्या थी या कोई दुर्घटना। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।
-1764332062205.webp)
अमृतसर में सीआईए स्टाफ-2 में एएसआई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच जारी।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। अमृतसर के सीआईए-2 दफ्तर में शुक्रवार को एक एएसआई की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान एएसआई जतिंदर सिंह के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, घटना के बाद पुलिस अधिकारियों की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि एएसआई को लगी गोली उनकी अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से चली है।
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोली क्यों और कैसे चली। ये आत्महत्या का प्रयास था या किसी और वजह से यह घटना हुई, इसकी जांच जारी है। पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं से मामले की छानबीन कर रही है।
घटना स्थल को सील कर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है ताकि हथियार और आस-पास के साक्ष्यों की बारीकी से जांच की जा सके। अभी तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।