तरनतारन में ASI की हार्ट अटैक से मौत, ड्यूटी के दौरान गई जान; डेढ़ महीने पहले किया था बेटी का विवाह
तरनतारन पुलिस लाइन में तैनात एएसआई सुलखन सिंह की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका। उनकी पत्नी का भी दो साल पहले हार्ट अटैक से निधन हो गया था और हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी की शादी की थी। पुलिस अधिकारियों ने शोक व्यक्त किया।

जागरण संवाददाता, तरनतारन। पुलिस लाइन तरनतारन में तैनात एएसआई सुलखन सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई। टीयर गैस सैल में तैनात एएसआई सुलखन सिंह सुबह आठ बजे ड्यूटी पर तैनात थे कि अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया।
इलाज के लिए उनको अस्पताल लिजाया गया। जहां डॉक्टरों ने उनको मृतक घोषित कर दिया। एएसआई सुलखन सिंह की पत्नी की दो वर्ष पहले हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई थी। जबकि डेढ माह पहले ही उन्होंने अपनी बेटी का विवाह किया था।
एएसआई सुलखन सिंह का शव पोस्टमार्टम कर परिवार को सौंप दिया गया। अंतिम संस्कार मौके एसएसपी अभिमन्यु राणा, डीएसपी (एच) कमलजीत सिंह औलख, थाना सिटी प्रभारी रंजीत सिंह ने परिवार के साथ दुख व्यक्त किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।