Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amritsar News: हथियार तस्करी का भंडाफोड़, 15 पिस्तौल के साथ 7 गिरफ्तार

    Updated: Fri, 31 Oct 2025 04:08 PM (IST)

    अमृतसर पुलिस ने हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 15 पिस्तौल और मैगजीन बरामद हुई हैं। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि ये हथियार आईएसआई द्वारा भेजे गए थे, जिन्हें गैंगस्टरों को सप्लाई किया जाना था। 

    Hero Image

    15 पिस्तौल के साथ 7 गिरफ्तार। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। अमृतसर कमिशनरेट पुलिस ने हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के सात सदस्यों को शुक्रवार की दोपहर गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से 15 पिस्तौल और 15 मैगजीन बरामद कर केस दर्ज किया गया है।

    सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की धरपकड़ जारी है। उनहोंने बताया कि यह सारे हथियार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ द्वारा भेजे गए हैं।

    पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों की पहचान शमशेर सिंह, अमनदीप सिंह, बलविंदर सिंह, गुरदेव सिंह, करणप्रीत सिंह, हरमन सिंह और एक नाबालिग के रूप में बताई है। आरोपितों ने यह हथियारों की खेप गैंगस्टरों को मुहैया करवानी थी।

    पुलिस आरोपितों के मोबाइल भी खंगाल रही है। जांच में पता चला है कि आरोपित पाकिस्तानी तस्कर के संपर्क में हैं और व्हाट्सएप के जरिए उससे हथियार मंगवा रहे थे। यह खेप अलग-अलग समय में पाक से ड्रोन द्वारा भारतीय हद में गिराई गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें