Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनिकेत निश्चल प्रथम व पीयूष शर्मा रहे द्वितीय

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 02 Aug 2021 07:30 PM (IST)

    गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) की तरफ से घोषित बीवाक इन वेब डिजाइनिग एंड डेवलपमेंट (आइटी) में कालेज के छात्रों ने टाप पोजीशन हासिल करके कालेज का नाम रोशन किया है।

    Hero Image
    अनिकेत निश्चल प्रथम व पीयूष शर्मा रहे द्वितीय

    जासं, अमृतसर : गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) की तरफ से घोषित बीवाक इन वेब डिजाइनिग एंड डेवलपमेंट (आइटी) में कालेज के छात्रों ने टाप पोजीशन हासिल करके कालेज का नाम रोशन किया है। कालेज के प्रिसिपल डा. राजेश कुमार ने बताया कि कालेज के अनिकेत निश्चल ने 400 में से 321 लेकर पहला और पीयूष शर्मा ने 305 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान हासिल किया है। कंप्यूटर विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर विक्रम शर्मा ने विद्यार्थियों कि सफलता का श्रेय उनकी मेहनत व लगन को ही दिया है। उन्होंने कहा कि कालेज कंप्यूटर शिक्षा में ही सर्वोत्तम कार्य नहीं कर रहा बल्कि प्लेसमेंट में भी उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। कालेज के कई विद्यार्थी देश की आग्रणी मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी के लिए चयनित हुए हैं। वर्तमान साल में भी टीसीएस, इनफोसिस, विप्रो, माइंड ट्री, कैप जैमिनी द्वारा कालेज के विद्यार्थी को मेरिट के आधार पर चुना गया है। इस मौके पर स्टाफ सेक्रेट्री डा. बीबी यादव, एडमिनिस्ट्रेटर डा. गुरदास सिंह सेखों, प्रो. प्रीति कामरा, प्रो. सनी ठुकराल, प्रो. कपिल गोयल, प्रो. बलराम सिंह यादव, प्रो. निधि कौशल, प्रो. विनोद मलिक मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें