Amritsar Crime News: कमेटी के रुपये मांगने पर चली तलवारें, ज्योतिषाचार्य के हाथ और सिर में लगी गंभीर चोटें
Amritsar Crime News घरिंडा थाना क्षेत्र के अटारी बाजार में कमेटी के रुपये मांगने पर ज्योतिषाचार्य को तलवार मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं भीड़ देखकर आरोपी फरार हो गए। हालांकि पीड़ित ने अपने बयान में कहा कि उस पर राजीनामा करने का दवाब बनाया जा रहा है। वहीं पुलिस ने इस मामले को लेकर कहा कि बयान दर्ज करने के बाद आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अमृतसर, जागरण संवाददाता: थाना घरिंडा के तहत आते अटारी बाजार में स्थित ज्योतिषाचार्य पर दो युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में ज्योतिषाचार्य गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके हाथ और सिर पर गहरी चोटें लगी हैं। घायल को गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, उसने अटारी निवासी दो युवकों से कमेटी के पैसे लेने थे। वह कमेटी के पैसे देने के बजाय धमकियां देते थे। इसी रंजिश में उक्त लोगों ने उस पर हमला करवा दिया। घटना के तीन दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। पुलिस ने अभी तक पीड़ित के ब्यान कलमबंद नहीं किए हैं। पीड़ित पर राजीनामा करवाने का दबाव डाला जा रहा है। वहीं, घटना की सारी वीडियो सीसीटीवी में भी कैद हो गई है।
20 सितंबर से अब तक दर्ज नहीं हुई एफआईआर
पीड़ित का कहना है कि पुलिस को शिकायत देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। पीड़ित ज्योतिषाचार्य राम निवास पाठक का कहना है कि उसका अटारी बाजार में ज्योतिष कार्यालय है। 20 सितंबर 2023 की सुबह साढ़े छह बजे वह अपने कार्यालय की सफाई करने गया था, क्योंकि सात बजे दफ्तर में पूजा करनी थी। इसी दौरान दो नकाबपोश हाथों में तलवारें लेकर आए और दोनों ने आते ही उस पर हमला कर दिया। उसके सिर पर वार किए। बचाव के दौरान उसके हाथों में गहरे घाव हो गए।
राजीनामा करने का बनाया जा रहा दवाब: पीड़ित
मौके पर लोगों के जमा होने पर हमलावर भाग गए। आसपास के लोग उसे पहले लोपोके अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे गुरु नानक देव अस्पताल में रेफर कर दिया। पीड़ित ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने काहनगढ़ पुलिस चौकी को शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। तीन दिन बीतने के बावजूद भी बयान कलमबंद नहीं किए गए हैं। वहीं, उन पर राजीनामा करवाने का दबाव डाला जा रहा है।
बयान के आधार पर की जाएगी कार्रवाई: पुलिस
उन्होंने बताया कि उसने अटारी निवासी रजत अरोड़ा और शैंकी के पास कमेटी डाली थी। उसकी कमेटी निकली थी और उसी के वो 70 हजार रुपये उनसे मांग रहा था। वह उसे धमकियां देते थे और गालीगलौज भी करते थे। उसे शक है कि उन लोगों ने ही उस पर यह हमला करवाया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस संबंध में पुलिस चौकी काहनगढ़ के इंचार्ज आज्ञापाल सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित के बयान कमलबंद करके आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।