अमृतसर के गिलवाली गेट में युवक की गोली मारकर हत्या, घर का इकलौता चिराग था मंथन
लाहोरी गेट के बाहर रहने वाले सोनू ने बताया कि मंथन उनका भतीजा है और मंगलवार की रात घर नहीं आया। उसके पिता पेशे से टेलर हैं। मंथन परिवार में इकलौता था। गत रात वह घर नहीं आया। बाद में गिलवाली गेट पर उसका शव पड़े होने की सूचना आई।

अमृतसर, जेएनएन। शहर से सुबह-सुबह बुरी खबर आई है। गिलवाली गेट के पास मंथन ढींगरा (22) की कुछ लोगों ने मंगलवार की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस को उसका शव बुधवार सुबह मिला है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि मंथन की किसी से दुश्मनी नहीं थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी करवाई जा रही है।
लाहोरी गेट के बाहर रहने वाले सोनू ने बताया कि मंथन उनका भतीजा है और मंगलवार की रात घर नहीं आया। उसके पिता पेशे से टेलर हैं। मंथन परिवार में इकलौता था। गत रात वह घर नहीं आया तो सारा परिवार उसे तलाशने के लिए निकल पड़ा। इस बीच उन्हें किसी ने बताया कि मंथन को किसी ने गोली मार दी है और उसका शव गिलवाली गेट के पास पड़ा है।
उधर, डीसीपी मुखविंदर सिंह ने बताया किमामले की जांच करवाई जा रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने मंथन की काल डिटेल्स भी निकलवाने के प्रयास शुरु कर दिए हैं। पुलिस का दावा है कि आरोपितों का पता लगाकर उन्हें जल्द काबू कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।