Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर के गिलवाली गेट में युवक की गोली मारकर हत्या, घर का इकलौता चिराग था मंथन

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Wed, 16 Dec 2020 12:10 PM (IST)

    लाहोरी गेट के बाहर रहने वाले सोनू ने बताया कि मंथन उनका भतीजा है और मंगलवार की रात घर नहीं आया। उसके पिता पेशे से टेलर हैं। मंथन परिवार में इकलौता था। गत रात वह घर नहीं आया। बाद में गिलवाली गेट पर उसका शव पड़े होने की सूचना आई।

    Hero Image
    अमृतसर के ढींगरा (22) की कुछ लोगों ने मंगलवार की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी। (जागरण)

    अमृतसर, जेएनएन। शहर से सुबह-सुबह बुरी खबर आई है। गिलवाली गेट के पास मंथन ढींगरा (22) की कुछ लोगों ने मंगलवार की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस को उसका शव बुधवार सुबह मिला है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि मंथन की किसी से दुश्मनी नहीं थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी करवाई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    लाहोरी गेट के बाहर रहने वाले सोनू ने बताया कि मंथन उनका भतीजा है और मंगलवार की रात घर नहीं आया। उसके पिता पेशे से टेलर हैं। मंथन परिवार में इकलौता था। गत रात वह घर नहीं आया तो सारा परिवार उसे तलाशने के लिए निकल पड़ा। इस बीच उन्हें किसी ने बताया कि मंथन को किसी ने गोली मार दी है और उसका शव गिलवाली गेट के पास पड़ा है।

    उधर, डीसीपी मुखविंदर सिंह ने बताया किमामले की जांच करवाई जा रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने मंथन की काल डिटेल्स भी निकलवाने के प्रयास शुरु कर दिए हैं। पुलिस का दावा है कि आरोपितों का पता लगाकर उन्हें जल्द काबू कर लिया जाएगा।

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें