Amritsar Weather: तूफान व बारिश के कारण मजीठा में बिजली के खंभे व ट्रांसफार्मर गिरे, बिजली सप्लाई बाधित
Amritsar Weather देर रात हुई बारिश व तूफान के कारण पावर काम के उप मंडल मजीठा के कई गांवों में बिजली के खंभे व ट्रांसफार्मर टूट कर गिर गए। जिस कारण कई गांवों की बिजली सप्लाई बाधित रही।

मजीठा, संवाद सहयोगी। देर रात हुई बारिश व तूफान के कारण पावर काम के उप मंडल मजीठा के कई गांवों में बिजली के खंभे व ट्रांसफार्मर टूट कर गिर गए। जिस कारण कई गांवों की बिजली सप्लाई बाधित रही। इस बारे जानकारी देते हुए पावर कॉम के उप मंडल मजीठा एक के सहायक कार्यकारी इंजीनियर सुखजिंदर सिंह मजीठिया ने कहा कि उनकी सब डिवीजन के अंतर्गत गांवों में करीब बिजली के खंभे तेज आंधी व तूफान के कारण जमीन पर गिर गए। इसके साथ ही करीब दस ट्रांसफार्मर भी खंभों सहित नीचे गिर गए।
अधिकर इलाके में बिजली सप्लाई बहाल कर दी गई है। फिर भी कई इलाके ऐसे रह गए है जिसका मुख्य कारण तकनीकी स्टाफ की कमी बताया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सारे अधिकारी व कर्मचारी पूरी तनदेही से लगे है। जल्द ही सारे इलाके की बिजली सप्लाई बहाल कर दी जाएगी। दूसरी तरफ गांव बीरबलपुरा, दोबुर्जी, बल्ल खुर्द, नाग कला, मुरादपुरा के लोगों ने कहा कि उनके इलाके में बिजली सप्लाई अभी तक बहाल नहीं हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।